दिल्ली: 17 दिन से अनशन पर बैठे शिक्षक की हालत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 26, 2018 19:11 IST2018-03-26T19:11:00+5:302018-03-26T19:11:00+5:30
अब्राहम जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक है और वह नए कॉलेज कैंपस की मांग पर बीते 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं।

दिल्ली: 17 दिन से अनशन पर बैठे शिक्षक की हालत बिगड़ी, AIIMS में भर्ती
नई दिल्ली, 26 मार्च। बीते कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक जोशिल के अब्राहम की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब्राहम जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक है और वह नए कॉलेज कैंपस की मांग पर बीते 17 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
इलाज के दौरान भी अब्राहम ने अपना अनशन जारी रखा। इस मामले में उनका कहना है कि वह किसी भी तरह से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। अनशन के चलते उनकी तबियत हर दिन खराब हो रही है लेकिन उनका जोश कम नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरूआत दिल्ली सरकार की ओर से साल 2007 में जीबी पंत कॉलेज की खराब पड़ी हॉस्टल की इमारत में हुई थी। सरकार ने उस दौरान कहा था कि उन्हें जल्द ही नए कैंपस का निर्माण करेगी, लेकिन 10 साल बीत चुके हैं हालात जस के तस है।