दिल्ली में लोगों को लगेगा झटका, ऑटो और टैक्सियों में यात्रा करना और महंगा, एक रुपये और 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की सिफारिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2022 11:18 PM2022-05-25T23:18:56+5:302022-05-25T23:20:01+5:30

ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के किराए में संशोधन करने वाली दिल्ली सरकार की इस समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर एक रुपये और टैक्सियों के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की सिफारिश की है।

delhi shocked travel auto and taxi more expensive one rupee and 60 percent increase recommended arvind kejriwal | दिल्ली में लोगों को लगेगा झटका, ऑटो और टैक्सियों में यात्रा करना और महंगा, एक रुपये और 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की सिफारिश

रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों पर कैबिनेट में चर्चा होगी।

Highlightsदिल्ली सरकार ने पिछले महीने ऑटो और टैक्सियों के किराए में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया था।समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप दी है।समिति ने अपनी इस रिपोर्ट में किराया बढ़ानने की सिफारिश की है।

नई दिल्लीः दिल्ली में सरकार अगर किराया संशोधन समिति की सिफारिशों को स्वीकार करती है तो राजधानी में ऑटो और टैक्सियों में यात्रा करना और महंगा हो सकता है। समिति ने अपनी सिफारिशों में किराये में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि ऑटो-रिक्शा और टैक्सियों के किराए में संशोधन करने वाली दिल्ली सरकार की इस समिति ने तिपहिया वाहनों के लिए प्रति किलोमीटर एक रुपये और टैक्सियों के किराए में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की सिफारिश की है। ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच, दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ऑटो और टैक्सियों के किराए में संशोधन के लिए एक समिति का गठन किया था।

इस समिति ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि समिति ने अपनी इस रिपोर्ट में किराया बढ़ानने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में की गयी सिफारिशों पर कैबिनेट में चर्चा होगी।

Web Title: delhi shocked travel auto and taxi more expensive one rupee and 60 percent increase recommended arvind kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे