दिल्ली बवाना हादसा: मिल के मालिक को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर, 17 लोगों की हुई थी मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 24, 2018 15:54 IST2018-01-24T15:53:22+5:302018-01-24T15:54:34+5:30

देश की राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में 20 जनवरी की शाम एक पटाखा स्टोरेज यूनिट में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी।

Delhi Rohini court remanded the factory owner Manoj Jain for Bawana Fire case | दिल्ली बवाना हादसा: मिल के मालिक को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर, 17 लोगों की हुई थी मौत

दिल्ली बवाना हादसा: मिल के मालिक को कोर्ट ने भेजा रिमांड पर, 17 लोगों की हुई थी मौत

देश की राजधानी दिल्ली में बवाना में लगी आग की घटना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। घटना के बाद बवाना मिल के मालिक मनोज जैन को रोहिणी कोर्ट ने  पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है। घटना इतनी भयावक थी कि अभी तक इसमें कुल 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी। घटना 20 जनवरी की है।

बवाना में आग लगने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि इंसान की जिंदगी की कीमत नहीं रह गई है। सीलिंग से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून होने के बाद भी इसे नजरअंदाज  क्यों किया जाता है। 

बता दें कि दिल्ली में 20 जनवरी को शाम फैक्ट्री में आग लगी थी। बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शाम एक पटाखा स्टोरेज यूनिट में भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में 9 महिलाएं और 1 नाबालिग लड़की भी शामिल हैं। इनके अलावा 7 पुरुषों की भी मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए हैं जिनमें से एक पुरुष और एक महिला हैं।

Web Title: Delhi Rohini court remanded the factory owner Manoj Jain for Bawana Fire case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे