लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: साड़ी पहनी महिला को प्रवेश नहीं देने वाला रेस्तरां किया गया बंद, नहीं था वैध लाइसेंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2021 13:42 IST

दिल्ली के इस रेस्तरां के बारे में ये बात सामने आई है कि इसने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा भी किया था। साथ ही उसके पास वैध लाइसेंस नहीं था।

Open in App
ठळक मुद्दे दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने रेस्तरां को थमाया था लाइसेंस को लेकर नोटिससामने आई जानकारी के अनुसार अकीला रेस्तरां बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था।नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया था, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे की भी बात आई सामने।

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के अकीला रेस्तरां को बंद कर दिया गया है। पिछले हफ्ते ये रेस्तरां एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में था। वी़डियो में साड़ी पहनी एक महिला को कथित तौर पर रेस्तरां में प्रवेश से मना करने की बात सामने आई थी। हालांकि रेस्तरां को वैध लाइसेंस नहीं होने के चलते नगर निकाय द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद बंद कर दिया गया है। 

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के महापौर मुकेश सूर्यन ने इसकी पुष्टि की है कि रेस्तरां बंद हो गया है। 

सूर्यन ने कहा, 'अकीला रेस्तरां बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था। उसे हमने बंद किये जाने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद अब वह बंद हो गया है। रेस्तरां , निकाय से मंजूरी लिए बिना चल रहा था इसलिए हम डीएमसी (दिल्ली नगर निगम) अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने के प्रावधान समेत अन्य कार्रवाई की संभावना को भी तलाश रहे हैं।' 

रेस्तरां को 24 सितंबर को जारी किया गया था नोटिस

एसडीएमसी अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि एंड्रूज गंज के अंसल प्लाजा में स्थित अकीला रेस्तरां को बंद करने का नोटिस जारी किया गया क्योंकि वह बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था। नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया था जिसमें कहा गया कि क्षेत्र के लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 21 सितंबर को जांच में पाया कि प्रतिष्ठान बिना स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के अस्वच्छ स्थिति में चल रहा था। 

रेस्तरां ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा भी किया था। एसडीएमसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, 'लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 24 सितंबर को फिर से स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि उसी स्थिति में व्यवसाय चल रहा था। आपको यह नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर व्यवसाय बंद करने का निर्देश दिया जाता है और ऐसा नहीं करने पर बिना कोई नोटिस जारी किये सीलिंग समेत उचित कार्रवाई की जा सकती है।' 

रेस्तरां के मालिक ने 27 सितंबर को दिए जवाब में कहा कि उक्त व्यवसाय तत्काल बंद कर दिया गया है और उसे एसडीएमसी ट्रेड लाइसेंस के बिना नहीं चलाया जाएगा। 

बता दें कि पिछले हफ्ते एक फेसबुक पोस्ट में महिला ने दावा किया था कि उसे उस रेस्तरां में प्रवेश इसलिए नहीं करने दिया गया कि वह साड़ी पहनी हुई थी। महिला ने रेस्तरां के कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक का कथित वीडियो भी पोस्ट किया था।

 

टॅग्स :दिल्ली समाचारNew Delhi Municipal Council
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

क्राइम अलर्टDelhi Murder: पंजाबी बाग में प्रेम का खूनी खेल, प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी मारी गोली

क्राइम अलर्टDelhi: काम से घर लौट रहा था शख्स, अज्ञात हमलावर ने चाकू से किया हमला; मौत

भारतDelhi: महिपालपुर में बस का टायर फटने से दहशत, विस्फोट जैसी आवाज से सहमे लोग

भारतRed Fort Blast: जिस कार में हुआ था ब्लास्ट उसे चला रहा था डॉ. उमर, DNA टेस्ट में हुई पुष्टि

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट