दिल्ली: कोविड-19 के सामने आए 1367 नए मामले, एक की मौत

By मनाली रस्तोगी | Published: April 27, 2022 07:34 PM2022-04-27T19:34:55+5:302022-04-27T19:36:02+5:30

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1367 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Delhi reports 1367 new covid-19 cases in the last 24 hours | दिल्ली: कोविड-19 के सामने आए 1367 नए मामले, एक की मौत

दिल्ली: कोविड-19 के सामने आए 1367 नए मामले, एक की मौत

Highlightsदिल्ली में अभी भी 4832 सक्रिय मामले मौजूद हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से 1042 लोगों की रिकवरी हुई है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में इजाफा जारी है. इसी क्रम में दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1367 नए केस सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी भी 4832 सक्रिय मामले मौजूद हैं. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1042 लोगों की रिकवरी हुई है. 

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए थे. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दौरान सकारात्मकता दर 4.64 प्रतिशत था. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी. 

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है. सोमवार को यहां कुल 25,963 कोविड परीक्षण किए गए. दिल्ली में रविवार को 1,083 मामले सामने आए थे और सकारात्मकता दर 4.48 प्रतिशत थी. शनिवार को यहां 1,094 मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 1,042 मामले दर्ज किए थे.

Web Title: Delhi reports 1367 new covid-19 cases in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे