दिल्ली में इस साल 26 जून तक डेंगू के 34 मामले सामने आए

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:40 IST2021-06-28T20:40:13+5:302021-06-28T20:40:13+5:30

Delhi reported 34 dengue cases till June 26 this year | दिल्ली में इस साल 26 जून तक डेंगू के 34 मामले सामने आए

दिल्ली में इस साल 26 जून तक डेंगू के 34 मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 28 जून राष्ट्रीय राजधानी में इस साल डेंगू के 34 मामले सामने आए हैं। सोमवार को जारी दक्षिण दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से 26 जून के बीच डेंगू के मामले, वर्ष 2017 से अब तक सर्वाधिक हैं।

वर्ष 2017 में इसी अवधि में 55 मामले सामने आए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 26 जून तक डेंगू के 34 मामले सामने आए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में शून्य, फरवरी में दो, मार्च में पांच, अप्रैल में 10, मई में 12 और जून में पांच मामले सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। इस साल मलेरिया के 11 और चिकनगुनिया के छह मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi reported 34 dengue cases till June 26 this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे