दिल्ली: आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी; दुकानदारों से की मुलाकात, पूछा सब्जियों और फलों का दाम
By अंजली चौहान | Updated: August 1, 2023 11:20 IST2023-08-01T11:17:52+5:302023-08-01T11:20:32+5:30
राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से बात की. यह बात राहुल गांधी द्वारा एक वीडियो साझा करने के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण एक सब्जी विक्रेता को परेशान होते हुए दिखाया गया है।

फोटो क्रेडिट- ट्विटर
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह आजादपुर मंडी पहुंचकर सभी को चौंका दिया। राहुल गांधी सुबह-सुबह मंडी पहुंचे और फल-सब्जी विक्रेताओं से मिले।
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात की उनसे बढ़ती सब्जियों की कीमत को लेकर उनके विचार जानें। गौरतलब है कि सुबह 4 बजे करीब राहुल गांधी ने आजादपुर मंडी का दौरा किया।
दरअसल, ये पहला वाकया नहीं है जब राहुल गांधी को अचानक सार्वजनिक जगहों पर जाता हुआ देखा जा रहा है। इससे पहले कई बार राहुल गांधी आम लोगों को बीच पहुंचकर उनसे बात कर चुके हैं और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।
Shri Rahul Gandhi ji met vegetable vendors at Azadpur Mandi this morning.#RahulGandhi#RaGapic.twitter.com/P6AtmJhg5P
— Nalgonda Congress Sevadal (@SevadalNLG) August 1, 2023
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक सब्जी विक्रेता रोते हुए दिख रहा था। वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर ने आंसू भरी आंखों से कहा, "टमाटर बहुत महंगे हैं। मेरे पास इसे खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं।"
परेशान किसान ने कहा, "हमें यह भी पता नहीं है कि हम इसे किस कीमत पर बेच पाएंगे। अगर वे बारिश में भीग गए या स्टॉक में कुछ हो गया, तो हमें नुकसान होगा।"
विक्रेता ने कहा कि मुद्रास्फीति ने उसे निराशाजनक स्थिति में डाल दिया है और वह प्रतिदिन 100-200 रुपये भी नहीं कमा सकता है।
हरियाणा के किसानों के पास पहुंचे राहुल गांधी
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने 8 जुलाई को हरियाणा के किसानों से मुलाकात की थी। वह सोनीपत किसानों के बीच पहुंचे जहां किसान सड़क किनारे के एक खेत में धान लगा रहे थे।
देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2023
एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं।
और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है।
हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना… pic.twitter.com/zvJb0lZyyi
राज्य के पार्टी नेताओं ने कहा कि उन्होंने धान की बुआई में भी हिस्सा लिया, ट्रैक्टर चलाया और खेतों में काम करने वाली महिला मजदूरों द्वारा लाया गया खाना खाया। उन्होंने बताया कि गांधी हल्की बूंदाबांदी के बीच सुबह छह बजकर 40 मिनट पर गांव पहुंचे और वहां करीब ढाई घंटे बिताए।