दिल्ली पब्लिक स्कूल में मचा हड़कंप; बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच जारी
By अंजली चौहान | Updated: April 26, 2023 11:28 IST2023-04-26T09:59:00+5:302023-04-26T11:28:26+5:30
किसी भी तरह से अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल प्रशासन ने स्कूल में शांति बनाए रखने के लिए कहा है।

(photo credit: ANI twitter)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक स्कूल में बुधवार को धमकी भरे ईमेल आने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
आरोपी ने ईमेल के जरिए धमकी दी है। सूचना मिलने के बाद मौके से दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। घटनास्थल पर दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि धमकी भरे ईमेल की जांच जारी है और पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इस बीच खबर मिलने के कारण बच्चों के अभिभावकों का स्कूल के बाहर जमावड़ा लग गया है। परिजन अपने बच्चों के लिए चिंतित हैं।
हालांकि, किसी भी तरह से अभी किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। फिलहाल प्रशासन ने स्कूल में शांति बनाए रखने के लिए कहा है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। pic.twitter.com/liXl5FmL7C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
इस बीच डीसीपी साउथ ईस्ट, राजेश देव ने एएनआई से बात करते हुए घटना के बारे में अहम जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल कोई खतरा नहीं है और स्थिति एकदम सामान्य है।
वहीं, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल इमारत में तलाशी कर रही है और मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले इंडियन पब्लिक स्कील को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
सादिक नगर स्थित इस स्कूल में ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद स्कूल में मौके से पुलिस बल पहुंचा था और मामले की जांच शुरू कर दी थी।
हालांकि, काफी देर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी स्कूल में कुछ नहीं मिला। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्कूल में अच्छे से तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला।