Delhi Pollution Update: प्रदूषण से रो रही है जनता, नेता बहा रहे हैं घड़ियाली आंसू

By धीरज मिश्रा | Published: November 3, 2023 03:50 PM2023-11-03T15:50:06+5:302023-11-03T15:53:17+5:30

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री प्रदूषण के रोकथाम के लिए लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं वहीं, भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि हर साल यही कहानी दिल्ली में देखने को मिलती है।

Delhi Pollution Update People are crying due to pollution aap bjp are shedding crocodile tears | Delhi Pollution Update: प्रदूषण से रो रही है जनता, नेता बहा रहे हैं घड़ियाली आंसू

फाइल फोटो

Highlightsस्मॉग टॉवर का उद्घाटन साल 2021 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया थास्मॉग टॉवर में प्रति सेकंड एक किलोमीटर के दायरे में 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करने की क्षमता थींस्मॉग टॉवर बीते 8 माह से बंद है, आप भाजपा में तकरार जारी

Delhi Pollution Update: राजधानी दिल्ली में शुद्ध हवा के लिए दिल्लीवाले तरस रहे हैं और दिल्ली सरकार और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री प्रदूषण के रोकथाम के लिए लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं वहीं, भाजपा की ओर से कहा जा रहा है कि हर साल यही कहानी दिल्ली में देखने को मिलती है। दरअसल, दिल्ली में दो स्मॉग टॉवर हैं। एक जिसका संचालन केंद्र सरकार के द्वारा किया जाता है। वहीं दूसरा जो दिल्ली का दिल कहलाने वाले कनॉट प्लेस में स्थित है उसका संचालन दिल्ली सरकार के द्वारा किया जाता है। लेकिन, जिस समय इस टॉवर को शुद्ध हवा जनता को देना चाहिए था।

वह स्मॉग टॉवर बीते 8 माह से बंद है। इस स्मॉग टावर के बंद होने पर भाजपा ने दिल्ली सरकार को जमकर कोसा है। यहां बताते चले कि इस स्मॉग टॉवर का उद्घाटन साल 2021 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था। इस स्मॉग टॉवर में दिल्ली सरकार ने करीब 23 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, स्मॉग टॉवर का प्रबंधन करने वाले इंजीनियरों, ऑपरेटरों और सहायकों सहित 10 लोगों की एक टीम थी। जिसे सात महीने पहले टीम को हटा दिया गया था।

24 मीटर ऊंचे स्मॉग टॉवर में प्रति सेकंड एक किलोमीटर के दायरे में 1,000 क्यूबिक मीटर हवा को साफ करने की क्षमता थी। 40 पंखे और 5,000 एयर फिल्टर से सुसज्जित, टॉवर प्रदूषित हवा को सोखता है और फ़िल्टर की गई हवा को छोड़ता है। कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर प्रायोगिक आधार पर स्थापित किया गया था।

पड़ोसी राज्य हो जाए एक्टिव तो सुधार संभव

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में दो स्मॉग टावर हैं। एक आनंद विहार में है, जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित है, जबकि दूसरा कनॉट प्लेस में है। जो दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया। डीपीसीसी के अध्यक्ष ,अश्वनी कुमार ने दिसंबर में ज्वाइन किया था। आईआईटी बॉम्बे ने उनका भुगतान रोक दिया है और पिछले 8 महीने से स्मॉग टावर बंद है। हम बार-बार कहते-कहते थक गए हैं, लेकिन वह इसे खोलने के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि कैबिनेट का फैसला है, सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और फिर भी उन्होंने इसे बंद कर दिया है।  ये स्थितियां हमारे खिलाफ हैं, लेकिन इन स्थितियों में, अगर हरियाणा और यूपी जैसे अन्य राज्य दिल्ली की तरह सक्रिय होते, तभी स्थिति में सुधार हो सकता है।

भाजपा ने कसा तंस

भाजपा सांसद ने कहा कि 2021 में करोड़ों रूपये खर्च करके कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर लगवाए गए और करोड़ों रूपये इसके प्रचार और रखरखाव पर उड़ा दिए गए।

लेकिन ये जब से लगे हैं तभी से इनपर ताला लगा हुआ। दिल्ली में प्रदूषण एक्यूआई 500 पार है। 
 

Web Title: Delhi Pollution Update People are crying due to pollution aap bjp are shedding crocodile tears

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे