Delhi Air Quality: 400 के पार AQI, अभी जहरीली हवा से राहत नहीं

By धीरज मिश्रा | Published: November 17, 2023 11:09 AM2023-11-17T11:09:01+5:302023-11-17T11:22:17+5:30

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। सुबह के वक्त धुंध की एक चादर देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के डाटा के अनुसार, सुबह 8 बजे तक दिल्ली के आरकेपुरम में 461, 454 न्यू मोती बाग, 465 इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, 475 नेहरू नगर में एक्यूआई दर्ज किया गया।

Delhi Pollution several parts of delhi air recorded severe category | Delhi Air Quality: 400 के पार AQI, अभी जहरीली हवा से राहत नहीं

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गयाआरकेपुरम में 461, 454 न्यू मोती बाग, 465 इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, 475 नेहरू नगर में एक्यूआई दर्ज किया गयादिल्ली में कृत्रिम वर्षा को लेकर बैठक में लिया जाएगा फैसला

Delhi Pollution:दिल्ली की हवा अभी भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। सुबह के वक्त धुंध की एक चादर देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के डाटा के अनुसार, सुबह 8 बजे तक दिल्ली के आरकेपुरम में 461, 454 न्यू मोती बाग, 465 इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, 475 नेहरू नगर में एक्यूआई दर्ज किया गया।

यह आंकड़े संकेत हैं कि यहां पर हवा की गुणवत्ता बेहद ही खराब है।सीपीसीबी के द्वारा बुधवार को दिए आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में 420, न्यू मोती बाग में 408, आईजीआई एयरपोर्ट में 404 और नेहरू नगर में 433 एक्यूआई दर्ज किया गया।

पर्यावरण मंत्री ने की थी रिव्यू मीटिंग

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में पर्यावरण विभाग के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान हवा की गुणवत्ता को प्रदूषित होने से कैसे रोके साथ ही ग्रेप-4 के नियमों को लेकर मंथन किया गया। राय ने इस दौरान 6 लोगों की एक स्पेशल टास्क फोर्स भी गठित की है। यह टीम ग्रेप-4 के नियमों का पालन धरातल पर हो रहा है या नहीं इसकी देखरेख करेंगे। यह टीम सीधे पर्यावरण विभाग को अपनी रिपोर्ट देंगे।

दो से तीन दिन दिल्ली की हवा रहेगी खराबःराय

दिल्ली सचिवालय में रिव्यू मीटिंग करने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मौजूदा स्थिति ऐसी है कि 2-3 दिनों तक एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में ही रहने वाला है। क्योंकि कल के पूर्वानुमान के अनुसार, हवा की गति कम रहेगी, हवा की गति बढ़ने तक एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में रहेगा। राय ने बताया कि दिल्ली में कृत्रिम वर्षा को लेकर भी बैठक की जाएगी। आने वाले दो से तीन दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द दिल्ली की हवा में सुधार लाया जा सके।

Web Title: Delhi Pollution several parts of delhi air recorded severe category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे