लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ी, जनरेटर के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

By भाषा | Updated: October 15, 2019 22:24 IST

एक्यूआई 0 से 50 के बीच होने पर ‘अच्छा’ होता है, जबकि 51 से 100 के बीच होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच होने पर उसे ‘गंभीर’ समझा जाता है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गणवत्ता ‘बहुत खराब’ होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में जनरेटरों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) द्वारका सेक्टर 8 में 359, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 343, मुंडका में 342 रोहिणी में 319, आनंद विहार में 313 और बवाना में 370 रहा।

दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गणवत्ता ‘बहुत खराब’ होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में जनरेटरों के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि जरूरी और आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) द्वारका सेक्टर 8 में 359, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 343, मुंडका में 342 रोहिणी में 319, आनंद विहार में 313 और बवाना में 370 रहा। शाम साढ़े छहे बजे एक्यूआई 275 रहा। पड़ोसी गाजियाबाद (316), ग्रेटर नोएडा (308) और लोनी देहात (307) में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गई है।

एक्यूआई 0 से 50 के बीच होने पर ‘अच्छा’ होता है, जबकि 51 से 100 के बीच होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच होने पर उसे ‘गंभीर’ समझा जाता है।

जनरेटर पर प्रतिबंध ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का एक हिस्सा है। जीआरएपी मंगलवार से लागू हो गया है। इसके तहत प्रदूषण की गंभीरता के अनुसार कठोर प्रदूषण-विरोधी उपायों जाएंगे। यह पहली बार है जब एनसीआर के शहरों गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और बहादुरगढ़ तक में जनरेटरों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और अनुसंधान (सफर) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ के अंतिम हिस्से में है। यह सोमवार रात को थोड़े वक्त के लिए ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा धीमी चल रही है और उसकी दिशा ऐसी नहीं है कि वह धुएं को दिल्ली की ओर ले आए। इसलिए अगले दो दिनों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की आशंका नहीं है।

इसमें पूर्वानुमान लगाया है कि शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी’ के अंतिम और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के शुरुआत स्तर के बीच रह सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की स्थिति में बदलाव की वजह से शहर की हवा में सुधार हो सकता है। विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अक्टूबर से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा ।

इससे हवा की गति बढ़ने की संभावना है जिससे प्रदूषक छितरेंगे। सफर ने कहा कि हरियाणा, पंजाब और नजदीकी सीमावर्ती क्षेत्रों में पराली जलाने की घटनाएं बीते 24 घंटे में बढ़ी हैं। इस बीच, दिल्ली सरकार ने केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री को पत्र लिखकर सफर की तकनीकी विशेषज्ञता को साझा करने का आग्रह किया है, ताकि शहर प्रशासन वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल सुधारात्मक उपाय कर सके।

हर्षवर्धन को लिखे पत्र में, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने जोर देकर कहा कि नवंबर के दौरान दिल्ली में पीएम 2.5 के उच्च स्तर पर होता है, इसकी वजह दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना है। 

टॅग्स :दिल्ली प्रदूषणदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत