Delhi Polls: केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा नया पत्र, सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए मांगी जमीन
By अंजली चौहान | Updated: January 19, 2025 13:10 IST2025-01-19T12:44:26+5:302025-01-19T13:10:38+5:30
Delhi Polls: दिल्ली में 70 विधान सभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इन चुनावों के लिए कुल 1,521 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

Delhi Polls: केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा नया पत्र, सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए मांगी जमीन
Delhi Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के माहौल में अरविंद केजरीवाल रोजाना नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार (19 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए घर बनाने के लिए रियायती दरों पर जमीन मांगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने घोषणा की कि अगर केंद्र जमीन उपलब्ध कराता है, तो दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए घर बनाएगी। पूर्व सीएम ने कहा, "दिल्ली में जमीन केंद्र सरकार के अधीन आती है। अगर केंद्र सरकार अत्यधिक रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराती है, तो दिल्ली सरकार उन पर घर बनवाएगी और सरकारी कर्मचारी आसान किश्तों में भुगतान करके घर के मालिक बन जाएंगे।"
#WATCH | Delhi: AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "The kind of campaign we are seeing this time is unseen. The people of Delhi have never seen such violence. A murder attempt was carried out on a former CM. My life is dedicated to the society and the nation. They are… pic.twitter.com/IKdqe8VK1v
— ANI (@ANI) January 19, 2025
आप नेता ने आगे कहा कि उन्होंने अनुरोध किया है कि इस योजना की शुरुआत एनडीएमसी और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए घर बनाकर की जाए, जिसके तहत केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराएगी और दिल्ली सरकार घर बनाएगी।
उन्होंने कहा, "मैंने अनुरोध किया है कि हम इस योजना की शुरुआत एनडीएमसी और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से करें, जिसके तहत केंद्र सरकार जमीन मुहैया कराएगी और दिल्ली सरकार घर बनाएगी। सफाई कर्मचारियों को रिटायर होने से पहले कुछ सालों में उनके वेतन से किश्तों की कटौती की जाएगी।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि केंद्र और प्रधानमंत्री इस पर सहमत होंगे क्योंकि यह गरीब लोगों के लिए है। बाद में इस योजना को अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू किया जा सकता है।"
दिल्ली के सभी सफ़ाई कर्मचारियों एवं अन्य सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए @ArvindKejriwal जी की महत्वपूर्ण घोषणा। LIVE https://t.co/AasbHxGpz2
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025