शब-ए-बरात के मौके पर स्टंटबाजी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 2, 2018 02:35 IST2018-05-02T02:35:32+5:302018-05-02T02:35:32+5:30
मुस्लिम समुदाय के लोग आज शब - ए - बरात की रात को सूरज डूबते ही इबादत में जुट गए और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगने लगे।

शब-ए-बरात के मौके पर स्टंटबाजी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
नई दिल्ली, 2 मई। शब - ए - बरात पर स्टंट बाइकिंग रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग आज शब - ए - बरात की रात को सूरज डूबते ही इबादत में जुट गए और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगने लगे।
इस रात को बहुत से लोग अपने पुरखों की कब्रों पर फतेहा पढ़ने के लिए कब्रिस्तान भी जाते हैं। इस दौरान कुछ नौजवान सड़कों पर बाइकों से स्टंटबाजी करने लगते हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
Delhi: Under security arrangements on the occasion of #ShabEBarat, police conducted integrated picket checking & vehicles of those indulging in organised motorcycle stunts and rash driving were impounded and the riders were given challans. pic.twitter.com/VrYQqy5X7h
— ANI (@ANI) May 1, 2018
दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम शहर के अलग अलग हिस्सों में इंतजाम के लिए स्थानीय पुलिस से समन्वय कर रहे हैं , खासतौर पर , दक्षिण , दक्षिण - पूर्वी , मध्य और लुटियन दिल्ली के इलाकों में।
नई दिल्ली जिले के एक अधिकारी ने बताया कि बाइक सवारों पर नजर रखने के लिए दक्षिण और मध्य दिल्ली से लगते इलाकों में बेरीकेड लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में दो पहिया वाहनों को जाने से रोका जा रहा है और सड़कों पर नौजवानों द्वारा स्टंटबाजी रोकने के लिए बेरीकेड लगाए गए हैं। पहले स्टंटबाजी की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।