हनुमान जयंतीः मनाही के बाद दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में कुछ दूरी के भीतर शोभा यात्रा की दी अनुमति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा

By अनिल शर्मा | Published: April 6, 2023 08:50 AM2023-04-06T08:50:00+5:302023-04-06T09:01:22+5:30

पुलिस के मुताबिक, शोभा यात्रा के लिए रूट तैयार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक निश्चित दूरी के भीतर यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि आयोजन समिति से चर्चा की गई और कानून व्यवस्था के अनुरूप यात्रा निकालने की अपील की गई है।

Delhi police permits Shobha Yatra within certain distance in Jahangirpuri on Hanuman Jayanti | हनुमान जयंतीः मनाही के बाद दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में कुछ दूरी के भीतर शोभा यात्रा की दी अनुमति, कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा

तस्वीरः ANI

Highlightsदिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक निश्चित दूरी के भीतर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी है। इससे पहले पुलिस ने इलाके में जुलूस, शोभा यात्रा निकालने पर रोक लगा दी थी।पुलिस ने कहा कि जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

नई दिल्ली: मनाही के बाद दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी क्षेत्र में एक निश्चित दूरी के भीतर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। इससे पहले पुलिस ने जुलूस, शोभा यात्रा निकालने पर रोक लगा दी थी। पुलिस के मुताबिक, शोभा यात्रा के लिए रूट तैयार कर लिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक निश्चित दूरी के भीतर यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है।

 देशभर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा, आयोजन समिति से चर्चा की गई और कानून व्यवस्था के अनुरूप यात्रा निकालने की अपील की गई है। पुलिस ने कहा कि  इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

दिल्ली पुलिस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि विहिप और एक अन्य समूह ने हनुमान जयंती के लिए जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी, लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, आयोजकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था। पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर "शोभा यात्रा" के दौरान इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। 

गृह मंत्रालय ने बुधवार रामनवमी पर पश्चिम बंगाल और बिहार, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में हुई हिंसा का संज्ञान लेते हुए हनुमान जयंती के लिए एडवाइजरी जारी की। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी परामर्श में 'सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।'

Web Title: Delhi police permits Shobha Yatra within certain distance in Jahangirpuri on Hanuman Jayanti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे