हरियाणा: नूंह-गुरुग्राम में मचे हिंसक तांडव के बाद 116 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 2, 2023 12:26 PM2023-08-02T12:26:06+5:302023-08-02T12:32:30+5:30

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस ने सख्य एक्शन लेते हुए हिंसा में शामिल 116 आरोपियों को दंगा भड़काने, बलवा करने और सार्वजनिक शांति भंग करने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।

Delhi Police on alert after violence in Nuh and Gurugram, 116 accused of violence arrested | हरियाणा: नूंह-गुरुग्राम में मचे हिंसक तांडव के बाद 116 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर

हरियाणा: नूंह-गुरुग्राम में मचे हिंसक तांडव के बाद 116 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर

Highlightsनूंह और गुरुग्राम की सांप्रदायिक हिंसा के बाद हरियाणा पुलिस अब सख्य एक्शन के मूड में हरियाणा पुलिस ने हिंसा में शामिल 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 41 एफआईआर दर्ज कीदिल्ली पुलिस भी नूंह से गुरुग्राम तक फैली सांप्रदायिक हिंसा के बाद अलर्ट मोड पर है

नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा गुजरे सोमवार को निकाली गई धार्मिक यात्रा के बाद पैदा हुए हिंसक हालात के बाद हरियाणा पुलिस ने सख्य एक्शन लिया है और बीते मंगलवार को हिंसा में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल 116 आरोपियों को दंगा भड़काने, बलवा करने और सार्वजनिक शांति भंग करने सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे केस अनुसार हरियाणा पुलिस ने सांप्रदायिक झड़पों के बाद लगभग 41 एफआईआर दर्ज की। नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड जवान समेत चार अन्य की जान गई है। मरने वालों में एक मस्जिद का इमाम भी शामिल है।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने नूंह से गुरुग्राम तक फैली इस सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ अभी से कमर कस ली है और मंगलवार रात दिल्ली पुलिस भी अशांति की आशंका को लेकर अलर्ट पर चली गई है। वहीं अगर गुरुग्राम की मौजूदा स्थिति की बात करें तो सोहना उपमंडल में अभी तनाव बरकरार है और पुलिस प्रशासन ने एहतियातन बुधवार तक सभी सरकारी निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।

वहीं देश की राजधानी में इस हिंसा का असर देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि दिल्ली पुलिस ने देश की राजधानी में सुरक्षा-पेट्रोलिंग को और कड़ा कर दिया है। बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल समूह द्वारा नूंह में हुई हिंसा के खिलाफ दिल्ली में निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन की योजना है। इस कारण से दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है।

बताया जा रहा है कि विहिप और बजरंग दल ने बुधवार शाम 4 बजे मानेसर के भीसम दास मंदिर में महापंचायत बुलाई है। वहीं ये संगठन बुधवार को नोएडा में भी एक बड़ा प्रदर्शन करने वाले हैं। इस संबंध में विहिप के प्रचार प्रमुख राहुल दुबे ने कहा कि संगठन का विरोध मार्च नोएडा के सेक्टर 21ए के स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौक तक जाएगा।

Web Title: Delhi Police on alert after violence in Nuh and Gurugram, 116 accused of violence arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे