नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस ने तकरीबन आधे दर्जन मौलानाओं पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है। जिन लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें मौलाना साद, डॉ. ज़ीशान, मुफ्ती शहजाद, एम. सैफी, यूनुस और मोहम्मद सलमान है। मरकज को आज (एक अप्रैल) सुबह लगभग 3:30 बजे खाली किया गया। यहां लगभग 2100 लोग थे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस जगह को खाली करने में तकरीबन पांच दिन लग गए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि इस जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज करना बाकी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने जानकारी दी है कि मोहम्मद अशरफ का भी नाम निजामुद्दीन मरकज मामले के एफआईआर में शामिल है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मौलाना साद को पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया था, 28 मार्च से उसका पता नहीं चला रहा। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।