दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किया “अंकुश“ अभियान

By भाषा | Updated: October 17, 2021 23:18 IST2021-10-17T23:18:01+5:302021-10-17T23:18:01+5:30

Delhi Police launches "Ankush" campaign against criminals | दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किया “अंकुश“ अभियान

दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शुरू किया “अंकुश“ अभियान

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तर-पूर्वी जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए “अंकुश” नामक एक अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि "अंकुश" अभियान 16-17 अक्टूबर की मध्यरात्रि को शुरू किया गया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने कहा कि इस नए अभियान के तहत, शस्त्र अधिनियम के तहत 11 प्राथमिकी दर्ज की गईं और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो देसी पिस्तौल व चाकू आदि बरामद किए गए।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अवैध शराब बेचने के आरोप में अन्य छह मामले दर्ज किए गए तथा 60 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की बिक्री के सिलसिले में पांच मामले दर्ज किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police launches "Ankush" campaign against criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे