'बीटिंग रिट्रीट' आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया

By भाषा | Updated: January 28, 2021 23:50 IST2021-01-28T23:50:34+5:302021-01-28T23:50:34+5:30

Delhi Police issues advisory for 'Beating Retreat' event | 'बीटिंग रिट्रीट' आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया

'बीटिंग रिट्रीट' आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस ने परामर्श जारी किया

नयी दिल्ली, 28 जनवरी विजय चौक पर शुक्रवार को होने वाले ''बीटिंग रिट्रीट'' समारोह के लिए दिल्ली पुलिस ने विस्तृत यातायात प्रबंध किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी परामर्श के मुताबिक, यातायात संबंधी प्रतिबंध शुक्रवार को दोपहर दो बजे से रात 9:30 बजे तक प्रभावी रहेंगे।

इसके मुताबिक, विजय चौक पर आम यातायात पूरी तक बंद रहेगा। सुनहरी मस्जिद चौराहे और कृषि भवन चौराहे के बीच रफी मार्ग पर यातायात बंद रहेगा।

परामर्श के मुताबिक, कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर रायसीना रोड समेत आसपास के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इसके मुताबिक, यात्रियों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंद मार्ग, मदरसा टी पॉइंट, सफदरजंग रोड और रानी झांसी रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई हैं।

इस दौरान बसों को भी अपने सामान्य रूट के बजाय वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा।

उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों के गेट दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police issues advisory for 'Beating Retreat' event

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे