दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान गोली लगी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 22:59 IST2021-11-06T22:59:39+5:302021-11-06T22:59:39+5:30

Delhi Police head constable shot in the line of duty | दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान गोली लगी

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को ड्यूटी के दौरान गोली लगी

नयी दिल्ली, छह नवंबर दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार को दो समूहों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गोली लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पीसीआर को मिली कॉल के बाद हेड कांस्टेबल गिरिराज समेत एक टीम मौके पर पहुंची, जहां कुछ लोग आपस में भिड़ गए थे।

उन्होंने बताया कि भीड़ में से किसी ने गोली चला दी जो गिरिराज की जांघ में लग गयी। इस दौरान रोहित नामक व्यक्ति के पैर में भी गोली लगी।

पुलिस ने बताया कि गिरिराज को तत्काल अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल का बयान दर्ज कर लिया गया है और बदरपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police head constable shot in the line of duty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे