दिल्ली पुलिस ने चार महीने बाद गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दीप सिद्धू, अन्य के खिलाफ बाद आरोप पत्र दायर किया

By भाषा | Updated: May 22, 2021 08:38 IST2021-05-22T00:42:12+5:302021-05-22T08:38:54+5:30

Delhi Police filed charge sheet against Deep Sidhu, others in Republic Day violence case | दिल्ली पुलिस ने चार महीने बाद गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दीप सिद्धू, अन्य के खिलाफ बाद आरोप पत्र दायर किया

दिल्ली पुलिस ने चार महीने बाद गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दीप सिद्धू, अन्य के खिलाफ बाद आरोप पत्र दायर किया

Highlightsदिल्ली पुलिस ने चार महीने बाद दीप सिद्धू के खिलाफ दर्ज किया आरोप पत्र17 मई को 3,224 पृष्ठों का आरोप पत्र किया गया दायर

नयी दिल्ली, 21 मई गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किले में हिंसा के करीब चार महीने बाद दिल्ली पुलिस ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और 15 अन्य के खिलाफ इस मामले में आरोप पत्र दायर किया है।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट साहिल मोंगा के समक्ष 17 मई को 3,224 पृष्ठीय अंतिम रिपोर्ट दाखिल की और सिद्धू समेत 16 आरोपियों के खिलाफ अभियोग का अनुरोध किया।

पुलिस के अनुसार, सिद्धू, इकबाल सिंह और मोहिंदर सिंह खालसा सहित 16 में से 13 आरोपी जमानत पर हैं, जबकि अन्य तीन आरोपी मनिंदर सिंह, खेमप्रीत सिंह और जबरजंग सिंह अब भी न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगर मामले की जांच के दौरान और सबूत सामने आते हैं तो वे पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकते हैं।

अदालत के सूत्रों के अनुसार, मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) गजेंद्र सिंह नागर 28 मई को चार्जशीट के संज्ञान के बिंदु पर मामले की सुनवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police filed charge sheet against Deep Sidhu, others in Republic Day violence case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे