जामिया हिंसा: यूनिवर्सिटी के 10 स्टूडेंट को नोटिस, पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच SIT ने बुलाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2020 13:18 IST2020-02-20T13:18:46+5:302020-02-20T13:18:46+5:30
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और छात्रों को नोटिस थमाए। जिन छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उनमें कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें घटना की रात हिरासत में लिया गया था।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस की कार्रवाई के कारण संपत्ति को हुए नुकसान का एक आकलन कर उसका ब्यौरा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप दिया है।
दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 10 छात्रों को नोटिस भेजा है। पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच SIT ने बुलाया है। छात्रों से कहा गया है कि उनसे 15 दिसंबर की हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और छात्रों को नोटिस थमाए। जिन छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, उनमें कुछ ऐसे भी छात्र हैं, जिन्हें घटना की रात हिरासत में लिया गया था।
इसमें से कुछ की पहचान हाल में सामने आए सीसीटीवी के वीडियो क्लिप्स के जरिए की गयी है और कुछ ऐसे छात्र हैं, जो घटना के दिन घायल हो गए थे। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम के कुछ सदस्यों ने मंगलवार को पहली बार परिसर का दौरा किया।
टीम के सदस्यों ने एक छात्र मोहम्मद मिनहाजुद्दीन से बात की। पुलिसिया कार्रवाई में मिनहाजुद्दीन की एक आंख की रोशनी चली गयी। बहरहाल, विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस की कार्रवाई के कारण संपत्ति को हुए नुकसान का एक आकलन कर उसका ब्यौरा मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप दिया है।
Delhi Police Sources: Delhi Police Crime Branch has issued notices to 10 students of Jamia Millia Islamia University, for questioning today. These students have been identified through the CCTV visuals of the University.
— ANI (@ANI) February 20, 2020