बुधवार को सेवानिवृत्त होंगे दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव

By भाषा | Updated: June 29, 2021 15:40 IST2021-06-29T15:40:14+5:302021-06-29T15:40:14+5:30

Delhi Police Commissioner SN Srivastava to retire on Wednesday | बुधवार को सेवानिवृत्त होंगे दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव

बुधवार को सेवानिवृत्त होंगे दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव

नयी दिल्ली, 29 जून दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त होंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। उप राज्यपाल अनिल बैजल की स्वीकृति से आदेश जारी किया गया है।

उप सचिव (गृह) पवन कुमार के हस्ताक्षर वाले आदेश के अनुसार, ‘‘इस समय दिल्ली के पुलिस आयुक्त के रूप में पदस्थ एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस सच्चिदानंद श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति की आयु पूरी करने के बाद 30 जून के प्रभाव से सरकारी सेवा से अवकाशप्राप्त करेंगे।’’

श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर थे। हालांकि, उन्हें पिछले महीने पूर्ण रूपेण इस पद पर नियुक्त किया गया था। गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने जारी आदेश में कहा गया कि 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी को अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर काम करने की मंजूरी दे दी गयी है।

उन्हें पिछले साल फरवरी में दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इससे पहले उन्हें सीआरपीएफ से लाकर दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner SN Srivastava to retire on Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे