दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, अंशु प्रकाश मामले पर पूछताछ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 18, 2018 04:59 PM2018-05-18T16:59:23+5:302018-05-18T17:02:14+5:30

अरविंद केजरीवाल के घर पुलिस उन्हीं की सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में पूछताछ करने पुलिस उनके आवास पहुंची है।

Delhi Police At Arvind Kejriwal Home Again, This Time To Question Him | दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, अंशु प्रकाश मामले पर पूछताछ

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, अंशु प्रकाश मामले पर पूछताछ

नई दिल्ली, 18 मई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आज पुलिस पहुंची है। खबर के मुताबिक केजरीवाल के घर पुलिस उन्हीं की सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट के मामले में पूछताछ करने पुलिस उनके आवास (घर) पहुंची है। 

अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत, दिल्ली-हरियाणा जल विवाद पर लगाई गुहार

वहीं, कहा जा रहा है कि इससे पहले, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में सीएम ने एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार शाम पांच बजे अपने कैंप ऑफिस में उपलब्ध होंगे। खबरों की मानें तो पुलिस के द्वारा हुई पूछताछ के दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। हांलाकि अभी इसको लेकर साफ नहीं किया गया है। 

खबरों के मुताबिक केजरीवाल से पुलिस ने पूछा है कि ऐसी क्या एमरजेंसी थी कि रात 12 बजे एक चीफ सेक्रेटरी को बैठक के लिए बुलाया गया?  जबकि अमूमन ऐसी रात में होने वाली बैठक किसी बेहद जरूरी काम के लिए होती है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने केजरीवाल से पूछा है कि क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट की या फिर तेज आवाज में बहस थी।

पुराने तेवर में लौटे अरविंद केजरीवाल, उप-राज्यपाल आवास के बाहर बैठे धरने पर

आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सही किया, या उस रात मुख्यमंत्री ने ही मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ अभद्रता की थी।वहीं, इसी तरह के कई प्रकार के सवालों के जवाब केजरीवाल मे पुलिस को दिए हैं। फिलहाल इस बात को पता नहीं लग पाया है कि उन्होंने इस तरह के सवालों का क्या उत्तर दिया है।
 

Web Title: Delhi Police At Arvind Kejriwal Home Again, This Time To Question Him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे