अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत, दिल्ली-हरियाणा जल विवाद पर लगाई गुहार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 18, 2018 01:31 PM2018-05-18T13:31:45+5:302018-05-18T13:47:48+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पुराने तेवर में लौटते नजर आ रहे हैं। दिल्ली-हरियाणा जल विवाद को लेकर केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal writes a letter to Prime Minister Narendra Modi, seeks intervention in Delhi​ water crisis | अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा खत, दिल्ली-हरियाणा जल विवाद पर लगाई गुहार

दिल्ली-हरियाणा जल विवाद| Delhi Haryana Water Dispute| Delhi Haryana Water Conflict

नई दिल्ली,18 मई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पुराने तेवर में लौटते नजर आ रहे हैं। दिल्ली-हरियाणा जल विवाद को लेकर केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। दिल्ली के सीएम ने खत लिखकर पीएम मोदी को  हरियाणा से उतना ही पानी सप्लाई करने की बात कही जितना वह पिछले 23 साल से करता आ रहा है। 

पुराने तेवर में लौटे अरविंद केजरीवाल, उप-राज्यपाल आवास के बाहर बैठे धरने पर


इस विषय पर इससे पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी पत्र लिख चुके हैं। उपराज्यपाल को खत में केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा से दिल्ली के हक का पानी दिलवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने उपराज्यपाल से इसके लिए हरियाणा सरकार से बातचीत करने का आग्रह किया है। 

उन्होंने कहा था कि उपराज्यपाल अपने कार्यालय का उपयोग कर हरियाणा सरकार से बातचीत कर दिल्ली के लिए पर्याप्त पानी भेजने का आग्रह करें। दरअसल दिल्ली में बीते कई दिनों से पानी की किल्लत है। ऐसे में केजरीवाल ने पत्र में कहा है कि दिल्ली को 1133 क्यूसेक पानी वर्ष 1996 से ही मिल रहा है। हांलाकि इस पूरे प्रकरण ने  हरियाणा सरकार ने इसका खंडन किया है। 

मानहानि केसः कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में कहा- जो केजरीवाल ने कहा, वही मैंने दोहराया

सुप्रीम कोर्ट ने आज की स्थिति को 21 मई तक बहाल रखने को कहा है और दिल्ली सरकार को अपर यमुना नदी बोर्ड को याचिका देने को कहा है। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में 21 मई के बाद जलापूर्ति बाधित कर दी गई तो पानी को लेकर हाहाकार मचेगा और दिल्ली में जल की आपूर्ति कम हो जाएगी। 

English summary :
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal seems to be returning to his old form. Delhi Chief Minister Kejriwal wrote a letter to PM Narendra Modi about the Delhi-Haryana water dispute.


Web Title: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal writes a letter to Prime Minister Narendra Modi, seeks intervention in Delhi​ water crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे