दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की पहलवान की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:51 IST2021-11-12T16:51:51+5:302021-11-12T16:51:51+5:30

Delhi Police arrests two people in connection with the murder of Haryana wrestler | दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की पहलवान की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की पहलवान की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 12 नवंबर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले में एक कुश्ती अकादमी में विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या किए जाने के मामले में यहां द्वारका से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी तथा कुश्ती अकादमी में कोच पवन बराक (25) और सोनीपत के निवासी सचिन दहिया (23) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि बराक के कब्जे से एक रिवॉल्वर जब्त की गई है।

बुधवार को अकादमी में हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में निशा और उनके भाई सूरज की मौत हो गई थी जबकि उनकी मां घायल हो गईं। मां को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) संजीव कुमार यादव ने बताया कि सचिन को पहले शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामलों में शामिल पाया गया था।

निशा दहिया विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान थीं, जो सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में अभ्यास कर रही थीं। अकादमी का दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रहे सुशील कुमार से कोई संबंध नहीं है।

घटना सोनीपत में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हुई और अकादमी के कोच पवन बराक तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा कथित तौर पर पांच से छह राउंड गोलियां चलाई गईं।

निशा का शव अकादमी के गेट के पास और उनकके भाई का शव करीब 100-200 मीटर दूर पड़ा मिला था।

मृतक खरखोदा अनुमंडल के हलालपुर गांव के रहने वाले थे। घटना से आक्रोशित हलालपुर के ग्रामीणों ने अकादमी में आग लगा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police arrests two people in connection with the murder of Haryana wrestler

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे