AAP leader Naresh Balyan: आप विधायक नरेश बाल्यान को राहत के साथ आफत?, जबरन वसूली में जमानत और मकोका में गिरफ्तारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 19:51 IST2024-12-04T19:50:49+5:302024-12-04T19:51:40+5:30
AAP leader Naresh Balyan: अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर आरोपी को राहत प्रदान की।

file photo
AAP leader Naresh Balyan:दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को कथित संगठित अपराध से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार कर लिया, जबकि कथित जबरन वसूली से संबंधित एक अलग मामले में यहां की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की जमानत पर आरोपी को राहत प्रदान की। न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि बाल्यान को दूसरे मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया गया और वह पुलिस हिरासत में हैं।
इससे पहले बुधवार को ही पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज मामले में बाल्यान को गिरफ्तार करने की अनुमति के लिए अदालत में आवेदन दिया था। हालांकि, न्यायाधीश ने आवेदन को खारिज कर दिया और कहा कि यह ‘‘विचार योग्य नहीं” है।
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जो भी एजेंसी चाहे कानून के मुताबिक उन्हें (बाल्यान को) गिरफ्तार कर सकती है।’’ जबरन वसूली के मामले में पुलिस ने अदालत से कहा कि आरोपी को अब हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता नहीं है तथा उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए।