दिल्ली: कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना

By भाषा | Published: June 12, 2021 03:00 PM2021-06-12T15:00:11+5:302021-06-12T15:00:11+5:30

Delhi: Over 1,200 people fined for violating COVID guidelines | दिल्ली: कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना

दिल्ली: कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना

नयी दिल्ली,12 जून दिल्ली में कोविड दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर 1,200 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल द्वारा शनिवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1,260 चालान काटे गए जिनमें से 1,068 चालान मास्क नहीं लगाने और 192 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर काटे गए। पुलिस ने 19 अप्रैल से 11 जून के बीच कुल 1,29,590 चालान काटे। पुलिस ने बताया कि 1,09,075 चालान मास्क नहीं लगाने, 18,790 चालान सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने ,1,532 चालान बड़ी सभाएं करने, 72 चालान शराब पीने, पान और तंबाकू खाने पर काटे गए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल से लागू लॉकडाउन में कई प्रकार की ढील देने की पिछले सप्ताह घोषणा की थी और कहा था कि हालात सुधर रहे हैं और शहर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Over 1,200 people fined for violating COVID guidelines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे