Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 1 दिसंबर 2022 से शुरू, जानें क्या है प्रोसेस और अंतिम डेट कब

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 21, 2022 07:46 PM2022-11-21T19:46:47+5:302022-11-21T21:40:40+5:30

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली के निजी स्कूलों में 2023-24 सत्र के लिए नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। 1.25 लाख से अधिक सीट के लिए एडमिशन शुरू होगा।

Delhi Nursery Admission process 2023-24 session in Delhi's private schools to begin from December 1 last date 23 dec Directorate of Education | Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन 1 दिसंबर 2022 से शुरू, जानें क्या है प्रोसेस और अंतिम डेट कब

नर्सरी एडमिशन के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। 

Highlights1.25 लाख से अधिक सीट के लिए एडमिशन शुरू होगा।फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर है।  नर्सरी एडमिशन के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। 

नई दिल्लीः शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। दिल्ली के निजी स्कूलों में 2023-24 सत्र के लिए नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। 1.25 लाख से अधिक सीट के लिए एडमिशन शुरू होगा। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर है। 

शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है, जबकि चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची 20 जनवरी को घोषित की जाएगी। निदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा, “ सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी।”

उसमें कहा गया है, “ दाखिले के लिए चयनित किए गए बच्चों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी। इसी के साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी। वहीं दूसरी सूची छह फरवरी को जारी की जाएगी।” सभी स्कूल दाखिले के लिए उपलब्ध सीटों के साथ प्रवेश स्तर की सभी कक्षाओं का विवरण 16 दिसंबर तक घोषित करेंगे। अधिसूचना में कहा गया है, “ सभी निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल 28 नवंबर तक प्रवेश के लिए अपने मानदंड जारी करेंगे।”

राष्ट्रीय राजधानी के करीब 1,800 निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई। दिल्ली में नर्सरी प्रवेश 1 दिसंबर 2022 से शुरू होंगे। पहली सूची 20 जनवरी 2023 को घोषित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है। दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक सभी निजी स्कूलों को 28 नवंबर तक अपना प्रवेश मानदंड अपलोड करना होगा और आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर होगी।

चयनित अभ्यर्थियों की प्रथम सूची एवं प्रतीक्षा सूची 20 जनवरी को विद्यालयों द्वारा जारी की जायेगी। इसके बाद दूसरी सूची, यदि कोई हो 2 फरवरी को और उसके बाद की कोई सूची 1 मार्च को जारी की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया 17 मार्च को बंद हो जाएगी। अनुसूची दिल्ली में निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए है- नर्सरी, केजी या कक्षा एक है।

ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी की सीटों के अलावा ओपन सीट श्रेणी में बच्चों के प्रवेश के लिए परिपत्र अधिसूचित किया गया है। पात्रता मापदंड यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जिन मानदंडों के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा, वे स्कूलों के लिए तैयार करने के लिए हैं।

आवेदन प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण तिथियांः

प्रवेश प्रक्रिया का प्रारंभ एवं प्रपत्रों की उपलब्धता-1 दिसंबर 2022 (गुरुवार)

स्कूलों में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-23 दिसंबर 2022 (शुक्रवार)

ओपन सीट के तहत प्रवेश के लिए स्कूल में आवेदन करने वाले बच्चों का विवरण अपलोड करना- 6 जनवरी 2023 (शुक्रवार)

आवेदन करने वाले प्रत्येक बच्चे को दिए गए अंक (अंक प्रणाली के अनुसार) अपलोड करना-13 जनवरी 2023 (शुक्रवार)

चयनित बच्चों की प्रथम सूची (प्रतीक्षा सूची सहित) (अंक प्रणाली के अंतर्गत आवंटित अंक सहित) प्रदर्शित करने की तिथि- 20 जनवरी 2023 (शुक्रवार)

पहली सूची के लिए अपने वार्डों को अंकों के आवंटन के संबंध में माता-पिता के प्रश्नों का समाधान, यदि कोई हो (लिखित/ईमेल/मौखिक बातचीत द्वारा)-21-30 जनवरी 2023।

Web Title: Delhi Nursery Admission process 2023-24 session in Delhi's private schools to begin from December 1 last date 23 dec Directorate of Education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे