Delhi new CM announcement updates: देखिए शेयडूल, 50000 गेस्ट और 25,000 सुरक्षाकर्मी?, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी शुरू, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 19, 2025 17:53 IST2025-02-19T17:44:33+5:302025-02-19T17:53:26+5:30

Delhi new CM announcement LIVE updates 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए नेता, केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियां गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

Delhi new CM announcement LIVE updates 2025 See schedule 50000 guests 25000 security personnel Preparations swearing-in ceremony read advisory before knowing | Delhi new CM announcement updates: देखिए शेयडूल, 50000 गेस्ट और 25,000 सुरक्षाकर्मी?, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी शुरू, देखें वीडियो

Delhi new CM announcement LIVE updates 2025

HighlightsDelhi new CM announcement LIVE updates 2025: रविशंकर प्रसाद और रओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में नामित किया है।Delhi new CM announcement LIVE updates 2025: दिल्ली इकाई कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में किया जाएगा।Delhi new CM announcement LIVE updates 2025: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री मंत्रियों के स्वागत के लिए रामलीला मैदान तैयार है।

नई दिल्लीः दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर बहुप्रतीक्षित फैसला बुधवार (19 फरवरी, 2025) को पार्टी की दिल्ली इकाई कार्यालय में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री मंत्रियों के स्वागत के लिए रामलीला मैदान तैयार है। भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में नामित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, एनडीए नेता, केंद्रीय मंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियां गुरुवार (20 फरवरी, 2025) को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

 

दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे

दिल्ली के रामलीला मैदान में बृहस्पतिवार को नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शहर के मध्य, उत्तर और नयी दिल्ली क्षेत्रों में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस समारोह के राष्ट्रीय राजधानी के मध्य स्थित विशाल मैदान में दोपहर करीब 12 बजे आयोजित किये जाने की उम्मीद है।

इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘25,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ‘मजबूत’ सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा योजना के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हमने 2,500 से अधिक रणनीतिक बिंदुओं की पहचान की है, जहां भारी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।’’ विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रवींद्र यादव ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि दिल्ली पुलिस पिछले दो दिन से इस आयोजन की तैयारी कर रही है।

पुलिस के अनुसार, कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, एसडब्लयूएटी (स्वाट) टीम को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जबकि ‘स्नाइपर’ पास की ऊंची इमारतों पर तैनात किए जाएंगे। पुलिस ने कहा कि चेहरे की पहचान करने वाले कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर गली-मोहल्ले पर नजर रखी जाएगी।

यातायात परामर्श के अनुसार, यातायात को सुभाष पार्क टी-पॉइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग लाल बत्ती और झंडेवालान के गोल चक्कर से परिवर्तित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड, कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट और आसपास के इलाकों में यातायात परिवर्तन के साथ पाबंदी लगाई जा सकती है।

परामर्श में कहा गया है, ‘‘नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहाड़गंज की तरफ के रास्ते का उपयोग करें और अजमेरी गेट की ओर जाने से बचें।’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर भाजपा 27 साल बाद सत्ता में आई है।

दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय राजधानी के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए यातायात परिवर्तन और प्रतिबंधों के संबंध में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में कहा गया कि यह समारोह बृहस्पतिवार को होगा। इसके अनुसार, रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है।

परामर्श में कहा गया है कि इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा और यातायात प्रतिबंध लागू किये जायेंगे। इसमें कहा गया है कि सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग - डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से यातायात का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात संबंधी पाबंदियां लागू की जा सकती हैं।

परामर्श में कहा गया है कि लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करें। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचें। अगर कोई असामान्य या संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

सलाह में कहा गया है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करें और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचें। भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया है और 27 बरस बाद वह दिल्ली की सत्ता में लौटी है।

Web Title: Delhi new CM announcement LIVE updates 2025 See schedule 50000 guests 25000 security personnel Preparations swearing-in ceremony read advisory before knowing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे