Delhi-NCR Thunderstorm: आंधी के साथ बारिश, कई इलाकों में पेड़ गिरे, बिजली गुल, खराब मौसम के कारण आठ उड़ान डायवर्ट, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2022 22:04 IST2022-05-30T18:12:25+5:302022-05-30T22:04:36+5:30

Delhi-NCR Thunderstorm: दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव के कारण बारिश होने से कई इलाकों में पेड़ गिर गए हैं। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई।

Delhi-NCR Thunderstorm Heavy rain Eights flights have been diverted Jaipur, Lucknow, Chandigarh, Ahmedabad, Dehradun bad weather see video | Delhi-NCR Thunderstorm: आंधी के साथ बारिश, कई इलाकों में पेड़ गिरे, बिजली गुल, खराब मौसम के कारण आठ उड़ान डायवर्ट, देखें वीडियो

मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली।

Highlightsनोएडा में भी कई जगह ट्रॉफिक जाम हो गया।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश हुई। हरियाणा के कई शहर में अचानक से मौसम में बदलाव और तेज बारिश हुई। 

Delhi-NCR Thunderstorm: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ उखड़कर कर ज़मीन पर गिरे। दिल्ली में खराब मौसम के कारण आठ उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, देहरादून के लिए डायवर्ट किया गया है।

हरियाणा के कई शहर में अचानक से मौसम में बदलाव और तेज बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आज भारी बारिश हुई। नोएडा में भी कई जगह ट्रॉफिक जाम हो गया। दिल्ली में सोमवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिसके चलते कई स्थान पर बिजली गुल हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली कम से कम 40 और यहां आने वाली 30 उड़ानों में विलंब हुआ। यहां आने वाली कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में तेज हवाओं के कारण कारों को हिलते हुए देखा जा सकता है। बारिश के बाद पेड़ उखड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए। कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी।

विंडसर प्लेस में उनके आधिकारिक आवास पर खड़ी कार पर पेड़ गिर गया। एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम सवा सात बजे तक पेड़ गिरने और शाखाएं टूटने के बारे में कुल 101 शिकायतें मिली। जिन इलाकों में ऐसी घटनाओं की खबर मिली है वहां रास्ता साफ करने का काम चल रहा है।

मौसम में आए बदलाव के कारण कई दिन से तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत मिली। बारिश के साथ बादल भी गरजे और 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। तेज हवाओं के चलते बहादुर शाह जफर मार्ग पर एक्सप्रेस बिल्डिंग की कई एसी यूनिट टूटकर लटक गईं।

एक पत्रकार ने ट्विटर पर एक संक्षिप्त वीडियो साझा किया, जिसमें इमारत में कई मीडिया संस्थानों के लटके हुए एसी यूनिट दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भगवान दास रोड, कनॉट प्लेस, एसपी मार्ग समेत कई इलाकों को पहले ही साफ कर दिया गया है।’’ एक कार पर धातु का एक टुकड़ा गिरने से वह क्षतिग्रस्त हो गयी। कनॉट प्लेस में पेड़ उखड़ने से एक अन्य कार के फंसने का वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है।

अधिकारियों ने बताया कि जामिया मिलिया इस्लामिया के भीतर भी कई पेड़ उखड़ गए हैं और इमारत की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। भारी बारिश और तेज हवाओं से विभिन्न स्थानों पर दिल्ली सरकार द्वारा लगाए राष्ट्रध्वज भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गोल मार्केट इलाके में भाई वीर सिंह मार्ग और संसद मार्ग थाने के समीप भी पेड़ उखड़ गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। 

मौसम विभाग ने दिन में शहर में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया था। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 63 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में रविवार की शाम हल्की बारिश होने के बाद अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Web Title: Delhi-NCR Thunderstorm Heavy rain Eights flights have been diverted Jaipur, Lucknow, Chandigarh, Ahmedabad, Dehradun bad weather see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे