लाइव न्यूज़ :

Delhi-NCR Rain: दिल्ली और एनसीआर में सुबह से बारिश, कई इलाकों में जलभराव, सड़क पर भारी ट्रैफिक, देखें 10 वीडियो में राष्ट्रीय राजधानी का हाल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 8, 2023 17:23 IST

Delhi-NCR Rain: दिल्ली के साउथ एवेन्यू मार्केट में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं। सड़क से पानी हटाने की भी कोशिश की जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देITO पर जलभराव होने की वजह से जाम देखने को मिल रहा है। चौबीस घंटे की अवधि में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश होगी।

Delhi-NCR Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद लंबा ट्रैफिक जाम लगा है,  जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में शहर में और बारिश होने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को शहर में और बारिश को लेकर 'ऑरेंज' अलर्ट तथा रविवार के लिये 'येलो अलर्ट' की चेतावनी जारी की है। दिल्ली में यह मॉनसून की पहली भारी बारिश थी।

विभाग ने बताया कि दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने दोपहर ढाई बजे तक 98.7 मिमी बारिश तथा रिज वेधशाला ने 111.4 मिमी बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी (हरियाणा) के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहेगी।

दिल्ली के साउथ एवेन्यू मार्केट में भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं। सड़क से पानी हटाने की भी कोशिश की जा रही है। ITO पर जलभराव होने की वजह से जाम देखने को मिल रहा है। चौबीस घंटे की अवधि में कुल तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

वैज्ञानिक और दिल्ली के आईएमडी प्रमुख चरण सिंह ने कहा कि अगले 2-3 दिनों तक उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में अच्छी बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा और हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के लिए भी अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में भारी बारिश की चेतवानी दी है।

सुबह बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आईएमडी ने दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। सिकंदरा लेन में ट्रैफिक कि गति धीमी होने से ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए हैं।

 

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह हुई बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई। उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बताया कि उसे सुबह से जलभराव की 15 शिकायतें मिलीं हैं। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, "हमें एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) या अन्य एजेंसियों के तहत आने वाले अन्य हिस्सों पर भी जलभराव की शिकायतें मिलीं।

हमने उन शिकायतों को आगे बढ़ाया। स्थिति अब तक नियंत्रण में है। दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में स्थित गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के आसपास की सड़कों पर भी जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।"

आईएमडी ने दिन के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहने और भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

टॅग्स :मौसमभारतीय मौसम विज्ञान विभागमौसम रिपोर्टदिल्लीNCR
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट