Delhi-NCR Rain Updates: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले देख लें गाइडलाइन, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2023 22:29 IST2023-07-09T22:26:56+5:302023-07-09T22:29:03+5:30

Delhi-NCR Rain Updates: राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव, अचानक बाढ़ आने, मकानों के ढहने की घटनाएं हुई हैं तथा इनमें लोगों की मौत हुई है।

Delhi-NCR Rain 10 july all government and private schools in Delhi, Noida, Ghaziabad and Gurugram closed tomorrow See guideline before sending children to school | Delhi-NCR Rain Updates: बच्चों को स्कूल भेजने से पहले देख लें गाइडलाइन, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद

file photo

Highlightsशिक्षकों को पहले की तरह स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।सरकारी और निजी स्कूल 10 जुलाई (सोमवार) को विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे।विद्यार्थियों को छुट्टी के बारे में पहले से ही सूचित किया जाना चाहिए, ताकि वे बाहर ना निकलें।

Delhi-NCR Rain Updates: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल गुरुग्राम और नोएडा शहर के सभी स्कूल मूसलाधार बारिश के मद्देनजर सोमवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते जलभराव, अचानक बाढ़ आने, मकानों के ढहने की घटनाएं हुई हैं तथा इनमें लोगों की मौत हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शहर के विद्यालयों के प्राचार्यों को नोटिस भेजकर कहा गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल विद्यार्थियों के लिए सोमवार को बंद रहेंगे। लेकिन शिक्षकों को पहले की तरह स्कूल आने का निर्देश दिया गया है।

शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक प्रपत्र में कहा गया है, ‘‘शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी और निजी स्कूल 10 जुलाई (सोमवार) को विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे।

विद्यार्थियों को छुट्टी के बारे में पहले से ही सूचित किया जाना चाहिए, ताकि वे बाहर ना निकलें।’’ ग्रेटर नोएडा और नोएडा में भी सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘जिले में भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई को जिले के सभी बोर्ड के सभी विद्यालयों में पहली से 12वीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।’’

भारी बारिश के कारण गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गई, जिस कारण प्रशासन ने निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों से सोमवार को घर से काम कराने की सलाह दी और विद्यालयों को छुट्टी की घोषणा करने की सलाह दी।

जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने एक आदेश में कहा,‘‘व्यापक जनहित में और छात्रों की सुरक्षा के लिए गुरुग्राम जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्ले स्कूल सहित) को 10 जुलाई, सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया जाता है।’’

आईएमडी ने कहा, ‘‘दिल्ली में रविवार सुबह आढ़े आठ बजे तक 153 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वर्ष 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में हुई यह सर्वाधिक बारिश है।’’ इस बीच, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने भी घोषणा की है कि नगर निकाय द्वारा संचालित सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे।

महापौर शैली ओबेरॉय ने इस संबंध में एक आदेश के साथ ट्वीट किया, ‘‘शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश और आईएमडी के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर एमसीडी के सभी स्कूल 10 जुलाई, सोमवार को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। अभिभावकों और विद्यार्थियों को पूर्व सूचना दी जानी चाहिए, ताकि विद्यार्थी बाहर नहीं निकलें।’’

भारी बारिश, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद के स्कूल-कॉलेज 15 जुलाई तक बंद रहेंगे

भारी बारिश और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गाजियाबाद जिले में सभी स्कूल-कॉलेज आगामी 15 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल और कॉलेज सोमवार और मंगलवार को बंद कर दिए गए हैं।

उसके बाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर इन्हें आगामी 15 जुलाई तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को रविवार की छुट्टी के बाद 17 जुलाई से स्कूल-कॉलेज दोबारा खोले जाएंगे। शुक्ला ने बताया कि शहर के कई मार्ग कांवड़ यात्रा को देखते हुए बंद किए गए हैं और उनसे गुजरने वाले यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा गया है।

Web Title: Delhi-NCR Rain 10 july all government and private schools in Delhi, Noida, Ghaziabad and Gurugram closed tomorrow See guideline before sending children to school

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे