दिल्ली एनसीआर में गहरा सकता है बिजली का संकट, ऊर्जा मंत्री ने दी थी ब्लैकआउट की चेतावनी

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2018 08:39 PM2018-05-28T20:39:33+5:302018-05-28T20:39:33+5:30

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने 26 मई को में ब्लैकआउट की चेतावनी देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के दादरी और झज्जर और दिल्ली के बदरपुर में थर्मल पावर स्टेशनों को कोयले की कमी के कारण पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है

Delhi ncr power cut minister warns for electricity-problem | दिल्ली एनसीआर में गहरा सकता है बिजली का संकट, ऊर्जा मंत्री ने दी थी ब्लैकआउट की चेतावनी

दिल्ली एनसीआर में गहरा सकता है बिजली का संकट, ऊर्जा मंत्री ने दी थी ब्लैकआउट की चेतावनी

नई दिल्ली, 28 मई:  दिल्ली एनसीआर में लोगों को गर्मी के चढ़ते पारे के बीच बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक बिजली संयंत्रों के पास कोयले का आरक्षित भंडार कम बचा है। आरक्षित भंडार में बचे कोयले से ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाले हैं। दिल्ली में दैनिक बिजली खपत पिछले चार दिनों से 6,000 मेगावॉट से परे है, ऐसे में दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बिजली संकट की संभावनाओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बिजली संयंत्रों को पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने 26 मई को में ब्लैकआउट की चेतावनी देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश के दादरी और झज्जर और दिल्ली के बदरपुर में थर्मल पावर स्टेशनों को कोयले की कमी के कारण पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और ये स्थिति कब कर ऐसी बनी रहेगी, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है।

पैरों पर गिर रेप पीड़िता ने न्याय की लगाई गुहार, विधायक बोले- पुलिस को थर्ड डिग्री की जरूरत

भारी गर्मी की वजह से हालात ऐसे हैं कि दिल्ली एनसीआर रीजन के तीनों बिजली संयंत्रों में बैकअप में एक दिन के कोयले के स्टॉक को रखना भी भारी पड़ रहा है। जबकि पहले समान्य तौर पर 15 दिनों के कोयले का स्टॉक का बैकअप रहता था। 

बिजली विभाग के एक एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दादरी-1 व 2, झज्जर और बदरपुर के बिजली संयंत्रों को एक मई से ही कोयले की कमी से जूझना पड़ रहा है। जिसकी मुख्य वजह ट्रांसपोर्टेशन में आई कमी है। खबरों के मुताबिक रेलवे कोयले की ढुलाई के लिए रैक व वैगन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। 

कमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Delhi ncr power cut minister warns for electricity-problem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली