दिल्ली के प्रवेश बिंदुओं पर द्वार के निर्माण के प्रस्ताव को दिल्ली नगर कला आयोग ने मंजूरी दी

By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:42 IST2021-08-11T17:42:26+5:302021-08-11T17:42:26+5:30

Delhi Municipal Art Commission approves proposal for construction of gates at entry points to Delhi | दिल्ली के प्रवेश बिंदुओं पर द्वार के निर्माण के प्रस्ताव को दिल्ली नगर कला आयोग ने मंजूरी दी

दिल्ली के प्रवेश बिंदुओं पर द्वार के निर्माण के प्रस्ताव को दिल्ली नगर कला आयोग ने मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 11 अगस्त हरियाणा और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर शहर की सांस्कृतिक धरोहर और वैभव की झलक देखने को मिलेगी। दिल्ली नगर कला आयोग (डीयूएसी) ने हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश के बिंदु टिकरी बॉर्डर पर एक प्रवेश द्वार का निर्माण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इसके अलावा आयोग ने प्रवेश बिंदु पर 200 मीटर तक के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को भी मंजूरी दी है। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने कहा कि इस परियोजना का लक्ष्य दिल्ली की विरासत को प्रदर्शित करना और इस प्रकार सौंदर्यकरण करना है कि जब लोग राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करें तो उन्हें शहर के वैभव का पता चले।

डीटीटीडीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “टिकरी बॉर्डर पर प्रवेश द्वार के निर्माण और 200 मीटर के सौंदर्यीकरण के लिए डीयूएसी की मंजूरी मिल गई है। अन्य चार स्थानों के लिए कंसल्टेंट से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।”

डीटीटीडीसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अंतिम मंजूरी के लिए अब फाइल को सरकार के पास भेजा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि पूरी परियोजना को दो चरण में पूरा किया जाएगा जिसमें 12 प्रमुख प्रवेश बिंदुओं का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसमें 25 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा। डीटीटीडीसी के अधिकारी ने कहा, “पहले चरण में पांच स्थानों पर यह प्रक्रिया की जाएगी जिसमें टिकरी कलां, आनंद विहार, अप्सरा बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर शामिल है। सिंघू बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर तथा अन्य स्थानों पर द्वितीय चरण में काम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Municipal Art Commission approves proposal for construction of gates at entry points to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे