दिल्ली के मंत्री की लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने की अपील

By भाषा | Updated: August 10, 2021 18:48 IST2021-08-10T18:48:55+5:302021-08-10T18:48:55+5:30

Delhi minister appeals to people to bow to freedom fighters | दिल्ली के मंत्री की लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने की अपील

दिल्ली के मंत्री की लोगों से स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने की अपील

नयी दिल्ली, 10 अगस्त दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों में उन स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी देने की अपील की, जिन्होंने देश और नागरिकों के भविष्य के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया।

मंत्री ने ''एक दीया, शहीदों के नाम'' शीर्षक वाले आडियो संदेश में कहा, ''भारत की आजादी के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई, रोती हुई मांओं की गोद और हमारी बहनों की कलाई को सूना छोड़ दिया। लेकिन आज हम इतने स्वार्थी हो गए हैं कि हम उनके बलिदानों को याद करना भी भूल गए हैं।''

उन्होंने कहा, ''आइए इस स्वतंत्रता दिवस पर एक नयी शुरुआत करें। स्वतंत्रता का जश्न मनाते हुए, हमारे स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में, आइए हम अपने घर पर एक दीया (मिट्टी का दीपक) जलाएं। आइए हम उन्हें सलाम करें, उन्हें नमन करें, उनके लिए प्रार्थना करें, जिन्होंने हमारे लिए, हमारी आजादी के लिए, हमारे भविष्य के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi minister appeals to people to bow to freedom fighters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे