दिल्ली मेट्रो का नजफगढ़-ढांसा कॉरिडोर अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यात्रा को सुगम बनाएगा
By भाषा | Updated: September 19, 2021 17:33 IST2021-09-19T17:33:04+5:302021-09-19T17:33:04+5:30

दिल्ली मेट्रो का नजफगढ़-ढांसा कॉरिडोर अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यात्रा को सुगम बनाएगा
नयी दिल्ली, 19 सितंबर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आंतरिक क्षेत्र ढांसा के ग्रामीणों के लिए, शनिवार तक क्षेत्र में एक परिवहन केंद्र का मतलब केवल एक बस स्टैंड था, लेकिन अब एक नया मेट्रो स्टेशन उसके निवासियों के लिए यात्रा के साधनों को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है, जिन्हें पहले आने-जाने में भारी यातायात का सामना करना पड़ता था।
दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन के लगभग 1.2 किलोमीटर के नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड एक्स्टेन्शन का शनिवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया, जो नजफगढ़ के आसपास के आंतरिक क्षेत्रों में परिवहन की तेज प्रणाली को आगे ले गया है।
तीन स्टेशनों वाला द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर अक्टूबर 2019 में खोला गया था, जिसने पहली बार नजफगढ़ के शहरी ग्रामीण क्षेत्र को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा था।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि 4.2 किलोमीटर से अधिक की ग्रे लाइन (द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर) के इस विस्तार से नजफगढ़ के आसपास के आंतरिक क्षेत्रों के निवासियों को काफी फायदा होगा।
पुरानी ग्रे लाइन में तीन स्टेशन थे - द्वारका (ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज), नंगली और नजफगढ़।
केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि इस नए कॉरिडोर से इलाके के लगभग 50 गांवों के लोगों को फायदा होगा और हरियाणा की ओर से झज्जर से आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली की यात्रा आसान होगी, जो काम के लिए मुख्य शहर के रास्ते में दिल्ली गेट (नजफगढ़ में ऐतिहासिक मेहराब) की ओर जाते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि लोगों को फिरनी चौक में लगने वाले भारी जाम से भी राहत मिलेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री एवं नजफगढ़ के विधायक कैलाश गहलोत ने शनिवार को नया कॉरिडोर खुलने पर नजफगढ़ के लोगों को बधाई दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।