दिल्ली मेट्रो रेल सेवा : केबल की चोरी की वजह से ब्लू लाइन पर ट्रेनों की गति रही धीमी

By भाषा | Updated: July 1, 2021 22:28 IST2021-07-01T22:28:47+5:302021-07-01T22:28:47+5:30

Delhi Metro Rail Service: Due to cable theft, the speed of trains on Blue Line slowed down. | दिल्ली मेट्रो रेल सेवा : केबल की चोरी की वजह से ब्लू लाइन पर ट्रेनों की गति रही धीमी

दिल्ली मेट्रो रेल सेवा : केबल की चोरी की वजह से ब्लू लाइन पर ट्रेनों की गति रही धीमी

नयी दिल्ली, एक जुलाई दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के ब्लू लाइन पर केबल की कथित चोरी की वजह से बृहस्पतिवार को ट्रेनों की आवाजाही धीमी रही जिसकी वजह से यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘ द्वारका सेक्टर नौ और द्वारका सेक्टर 21 के बीच ट्रेनों की आवाजाही धीमी है। हालांकि, बाकी मार्गों पर मेट्रो सेवा सामान्य है।’’

सूत्रों ने बताया कि द्वारा सेक्टर-9 में केबल की चोरी की वजह से द्वारका उपनगर में बृहस्पतिवार को ट्रेनों की आवाजाही धीमी रही। उन्होंने बताया कि इसकी वजह से कोई बड़ी बाधा उत्पन्न नहीं हुई।

गौरतलब है कि बुधवार की सुबह भी सिग्नल की समस्या आने की वजह से ब्लू लाइन की सेवा में देरी हुई थी। दिल्ली मेट्रो का ब्लू लाइन मार्ग द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी से जोड़ता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Metro Rail Service: Due to cable theft, the speed of trains on Blue Line slowed down.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे