VIDEO: मैजेंटा लाइन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- गर्व से कहिए मैं मेट्रो से यात्रा करता हूं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 25, 2017 22:06 IST2017-12-25T13:40:56+5:302017-12-25T22:06:19+5:30

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के �..

Delhi Metro Magenta line inauguratoion Narendra Modi yogi adityanath manoharlal khattar | VIDEO: मैजेंटा लाइन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- गर्व से कहिए मैं मेट्रो से यात्रा करता हूं

VIDEO: मैजेंटा लाइन का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- गर्व से कहिए मैं मेट्रो से यात्रा करता हूं

दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के राज्यपाल राम नाइक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ना‌थ पांडेय ने देश की पहली स्वचलित मेट्रो के सफर आनंद उठाया। मैजेंटा लाइन, दिल्ली मेट्रो को ब्लू लाइन और वायलेट लाइन को आपस में जोड़ेगी। यह नोएडा के बोटैनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से दिल्ली के कालका जी मंदिर मेट्रो स्टेशन के बीच चलेगी।


मुझे यूपी ने गोंद लिया हैः पीएम मोदी

इस अवसर पीएम मोदी ने कहा, 'यूपी ने मुझे गोद लेकर मुझे पाला-पोशा, मेरी शिक्षा-दीक्षा दी और मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। मुझे यूपी ने ही प्रधानमंत्री बनाया है। साथ ही यूपी में एक सही सरकार चुनी। मैं यूपीवासियों का धन्यवाद करता हूं।'


उन्होंने बताया, 'साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी दिल्ली मेट्रो के पहले सवारी बने थे। आज उनके जन्मदिन पर यह लाइन शुरू हुई है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। और इस मैट्रो में यात्रा करने वाले हर शख्स को यह गर्व होना चाहिए कि वह दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि साल 2022 में भारत के पेट्रोलियम आयात में कमी लाई जाए। यह मेट्रो उसी दिशा में एक सफल कदम है।'

मेट्रो लाइन के उद्घाटन अवसर पर योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उद्घाटन के मौके पर योगी ने कहा, 'इस मेट्रो लाइन के शुरू होने से यूपी के विकास को बल मिलेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अंदर कई विकास संबंधी योजनाएं इस मेट्रो लाइन का इंतजार कर रही ‌थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस लाइन का उद्घाटन कर के हमें एक जिम्मेदारी दी है। हमें इसका निर्वहन करना है।'

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'पहले प्रदेश में बिजली कुछ खास घरों में आती थी। हमने बीते एक साल में यह चलन बदल दिया है। हम लगातार यूपी में विकास के पथ पर अग्रसर हैं।'

Web Title: Delhi Metro Magenta line inauguratoion Narendra Modi yogi adityanath manoharlal khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे