दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन की ब्लू लाइन मेट्रो पर आई तकनीकी खराबी की वजह से मेट्रो आधे घंटे की देरी चल रही है। इस वजह से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से द्वारका सेक्टर 21 जाने वाली मेट्रो पर यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह देरी मोती नगर और आरके आश्रम स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग की वजह से हो रही है। सुबह के वक्त हुई इस समस्या से लोग ऑफिस के लिए देरी से पहुंचे। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि अन्य लाइन पर सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।