नई दिल्ली, 2 मार्च; होली के दिन शुक्रवार 2 मार्च पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रभावित है। डीटीसी की बस हो या दिल्ली मेट्रो दोनों आपको दोपहर दो बजे के बाद ही मिल सकेगा। खबरों के मुताबिक डीटीसी की बसें दिन के दो बजे के बाद मिलेगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो की सर्विस दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी। इसके अलावा होली के दिन मेट्रो और बसों की फ्रीक्वेंसी की काफी कम रहेगी।
डीटीसी के मुताबिक होली के दिन सिर्फ दिल्ली एनसीआर में डीटीसी की 896 बसें ही सड़कों पर चलेंगी। डीटीसी की सिटी, एनसीआर और इंटरस्टेट बस सर्विस दोपहर 2 बजे के बाद ही शुरू कर दी जाएगी। डीटीसी ने ज्यादा जानकारी के कॉल सेंटर नंबर 23317600 और टोल फ्री नंबर 1800118181 व 41400400 भी जारी किया है।
वही, डीएमआरसी (DMRC) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में किसी भी लाइन पर मेट्रो दोपहर तक नहीं चलेगी। दोपहर ढाई बजे के बाद ही मेट्रो सर्विस मिल पाएगी। जिसके बाद रात 12 बजे तक सामान्य टाइमिंग से चलेगी। लेकिन मेट्रो की फीडर बस सर्विस और मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग्स भी होली पर पूरे दिन बंद रहेगी।