Delhi MCD Election 2022: दिल्ली निगम चुनाव में प्रत्याशी 8 लाख से ज्यादा नहीं कर सकते खर्च, 272 वार्ड, अप्रैल में पड़ेंगे वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2022 07:38 PM2022-03-06T19:38:32+5:302022-03-06T19:39:59+5:30

Delhi MCD Election 2022:  निर्वाचन आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को “दिल्ली राज्य की पार्टी” के तौर पर मान्यता दी गई है जिसका चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ है।

Delhi MCD Election 2022 State Commission increased limit Rs 5-75 lakh to Rs 8 lakh candidates contest three municipal corporations Delhi | Delhi MCD Election 2022: दिल्ली निगम चुनाव में प्रत्याशी 8 लाख से ज्यादा नहीं कर सकते खर्च, 272 वार्ड, अप्रैल में पड़ेंगे वोट

वर्ष 2017 में उसमें 75000 रुपये की और वृद्धि की गयी। इस बार यह आठ लाख रुपये होगी।

Highlightsनिर्दलीय उम्मीदवारों को दिलचस्प चुनाव चिह्न मिलेंगे।केक, ब्रेड, प्रेशर कुकर, मिक्सी, ब्रेड रोलर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं।दीवार का हुक, लिफाफा और दरवाजे के हैंडल को भी सूची में शामिल किया गया है।

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के तीन नगर निगमों के चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए व्यय की सीमा 5.75 लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दी है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए अप्रैल में चुनाव होने हैं।

आयोग द्वारा अभी उसका कार्यक्रम घोषित किया जाना बाकी है। दिल्ली निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के श्रीवास्तव की ओर से शुक्रवार को जारी किये गये एक आदेश में कहा गया कि शहर के तीनों नगर निगमों जैसे उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली एवं पूर्वी दिल्ली के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार के व्यय की अधिकतम सीमा आठ लाख रुपये तय की जाती है।

नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि 2017 के पिछले चुनाव में अधिकतम व्यय सीमा 5.75 लाख रूपये थी। वर्ष 2004 के निगम चुनाव में अधिकतम व्यय सीमा चार लाख रुपये थी जिसे बढ़ाकर 2012 में पांच लाख रुपये तक किया गया। दक्षिण दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘ वर्ष 2017 में उसमें 75000 रुपये की और वृद्धि की गयी। इस बार यह आठ लाख रुपये होगी।’’

दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, तीन नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल में कराये जाने का कार्यक्रम है। आयोग ने शुक्रवार को जारी ‘दिल्ली नगर निगम चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 2022’ में 197 चुनाव चिह्न की सूची जारी की।

Web Title: Delhi MCD Election 2022 State Commission increased limit Rs 5-75 lakh to Rs 8 lakh candidates contest three municipal corporations Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे