गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में 16 फरवरी को रहेगी सरकारी छुट्टी, उपराज्पाल अनिल बैजल ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2022 07:13 PM2022-02-15T19:13:59+5:302022-02-15T19:38:50+5:30

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 16 फरवरी को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

Delhi Lt Governor Anil Baijal declares 16th February - on the occasion of Guru Ravidas's birthday - as a holiday in all Govt offices, under the Govt of Delhi | गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में 16 फरवरी को रहेगी सरकारी छुट्टी, उपराज्पाल अनिल बैजल ने की घोषणा

गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली में 16 फरवरी को रहेगी सरकारी छुट्टी, उपराज्पाल अनिल बैजल ने की घोषणा

Guru Ravidas Jayanti 2022: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के जरिए इसका ऐलान किया गया है। जारी अधिसूचना के तहत 16 फरवरी को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अवकाश की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि संत श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के मौके पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी कार्यालयों में छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने गुरु रविदास को नमन भी किया।

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल संत रविदास जी की जयंती मनाई जाती है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था और इस बार यह तिथि 16 फरवरी, बुधवार को पड़ी है। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’, संत रविदास जी के द्वारा कहा गया यह कथन सबसे ज्यादा प्रचलित है।

Web Title: Delhi Lt Governor Anil Baijal declares 16th February - on the occasion of Guru Ravidas's birthday - as a holiday in all Govt offices, under the Govt of Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे