नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार मामले बढ़ते जा रहा हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में अबतक कुल 115 मौतें हुई हैं। इसमें कल के 9 मौतें शामिल हैं। अभी भी दिल्ली में डबलिंग रेट 11-12 दिन है। ये पहले 3-4 हुआ करता था, अगर डबलिंग रेट 20 या 20 ज्यादा हो जाता है तो स्थिति बेहतर होगी।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन चार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आमजन से सुझाव मांगे थे, जिसके बाद अभी तक करीब 5 लाख सुझाव आ चुके हैं। इसको लेकर एक नीति बनाई जा रही है, जिसके बारे में आपको 2से 3 दिन में पता चल जाएगा। जो कुछ भी खुलेगा वहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा।
इससे पहले सत्येंद्र जैन ने बताया था कि दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,998 हो गई है।
इधर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।
देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई।