Delhi Liquor Scam: सोमवार तक सीबीआई मुझे करे गिरफ्तार नहीं तो पीएम मोदी मांगे माफी- मनीष सिसोदिया ने दी चुनौती

By भाषा | Updated: September 15, 2022 17:07 IST2022-09-15T16:53:45+5:302022-09-15T17:07:59+5:30

मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि अगर सोमवार तक सीबीआई मुझे गिरफ्तार नहीं करती है तो ऐसे में पीएम मोदी को माफी मांगनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके कार्यालय के लिए इस तरह की साजिशों में लिप्त होना गलत है।

Delhi Liquor Scam If CBI will not arrests me by Monday PM Modi should apologize Manish Sisodia challenges | Delhi Liquor Scam: सोमवार तक सीबीआई मुझे करे गिरफ्तार नहीं तो पीएम मोदी मांगे माफी- मनीष सिसोदिया ने दी चुनौती

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा को चुनौती दी है। मनीष सिसोदिया ने कथित ‘स्टिंग’ ऑपरेशन वाले वीडियो की सच्चाई पर सवाल भी उठाया है। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर सीबीआई को उन्हें तुरन्त गिरफ्तार भी करना चाहिए।

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि भाजपा उस कथित ‘स्टिंग’ ऑपरेशन वाले वीडियो को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे, जिसमें आबकारी नीति मामले के एक आरोपी को दिखाया गया है। सिसोदिया ने चुनौती दी कि अगर आरोप सच हैं तो जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करे। 

मनीष सिसोदिया ने लगाया यह आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने आरोप लगाया कि अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो माना जाएगा कि कथित स्टिंग वीडियो दिल्ली की अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को अस्थिर करने के लिए ‘‘भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालयों में रची गई साजिश का हिस्सा तथा एक और झूठ है।’’ 

सोमवार तक नहीं करती सीबीआई गिरफ्तार तो पीएम मोदी मांगे माफी- मनीष सिसोदिया

इस पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने यह भी मांग की कि अगर सीबीआई ‘‘तथाकथित स्टिंग ऑपरेशन वाले वीडियो’’ में लगाए गए आरोपों के आधार पर उन्हें सोमवार तक गिरफ्तार करने में विफल रहती है, तो प्रधानमंत्री यह स्वीकार करते हुए माफी मांगें कि उनके कार्यालय के लिए इस तरह की साजिशों में लिप्त होना गलत है। 

आपको बता दें कि इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राजधानी की आम आदमी पार्टी (आप) ‘‘घोटाले’’ के उद्देश्य से नई आबकारी नीति लेकर आई थी ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके। 

भाजपा ने क्या आरोप लगाया है

भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया। 

उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगें। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। 

स्टिंग ऑपरेशन को लेकर मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर कसा तंज

वहीं स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में पूछे गए सवाल पर सिसोदिया ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, ‘‘चूंकि, सीबीआई को मेरे आवास और बैंक लॉकर से तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला, इसलिए वे एक नया स्टिंग ऑपरेशन वाला वीडियो लेकर आए हैं।’’ 

उन्होंने दावा किया, ‘‘मैं भाजपा से आग्रह करता हूं कि वह इस तथाकथित वीडियो को अभी सीबीआई को सौंप दे। सीबीआई, जो भाजपा की एक विस्तारित शाखा है, को तेजी से जांच करनी चाहिए और अगर स्टिंग ऑपरेशन में कोई सच्चाई है, तो चार दिनों के भीतर, सोमवार तक, मुझे गिरफ्तार कर लेना चाहिए।’’ 
 

Web Title: Delhi Liquor Scam If CBI will not arrests me by Monday PM Modi should apologize Manish Sisodia challenges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे