दिल्ली शराब घोटाला: ईडी ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार, आज सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय कर सकती है पूछताछ

By अंजली चौहान | Published: March 7, 2023 10:27 AM2023-03-07T10:27:08+5:302023-03-07T10:52:53+5:30

ईडी ने मामले की चार्जशीट में के कविता को शराब कंपनी में 65 फीसदी हिस्सेदारी रखने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने उनसे 11 दिसंबर, 2022 को उनके हैदराबाद स्थित आवास पर पूछताछ की थी।

Delhi Liquor Scam ED arrests Hyderabad businessman Arun Pillai Enforcement Directorate may interrogate Sisodia today | दिल्ली शराब घोटाला: ईडी ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण पिल्लई को किया गिरफ्तार, आज सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय कर सकती है पूछताछ

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली आबकारी नीति घोटाले में ईडी ने हैदराबाद में कारोबारी को किया गिरफ्तार अरुण पिल्लई नाम के कारोबारी पर घोटाले में आरोपी होने का है मामला अरुण पिल्लई के. कविता के साथ पहले काम कर चुके हैं

हैदराबाद:प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कथित घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी के मुताबिक अरुण पिल्लई दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी हैं और कथित तौर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता के साथ काम कर चुके हैं। 

ईडी ने मामले की चार्जशीट में के कविता को शराब कंपनी में 65 फीसदी हिस्सेदारी रखने का आरोप लगाया था। जांच एजेंसी ने उनसे 11 दिसंबर, 2022 को उनके हैदराबाद स्थित आवास पर पूछताछ की थी।

गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई की हिरासत में हैं। वह फिलहाल कोर्ट द्वारा सीबीआई की हिरासत में हैं और मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। 

दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। जांच एजेंसियों का दावा है कि इस घोटाले में दिल्ली की आम आदमी सरकार की भूमिका अहम है और सरकार के कई मंत्री इस घोटाले में शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अरुण पिल्लई के कथित सहयोगी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया था। अभिषेक रॉबिन डिस्ट्रीब्यूशन एलएलपी नाम की एक कंपनी के निदेशक है, जो कि एक कथित शेल कंपनी थी जिसका इस्तेमाल नीति लाभान्वित होने वाली शराब फार्मों से कमीशन लेने के लिए किया जाता था।

अभिषेक कथित तौर पर 'सदर्न लॉबी' के लिए 'कार्टेलाइजेशन' का पक्षकार था और शराब कारोबारियों की लॉबिंग में शामिल था। सूत्रों के मुताबिक, अरुण पिल्लई कमीशन वसूल करता था और इसे फर्म के जरिए भेजता था।

Web Title: Delhi Liquor Scam ED arrests Hyderabad businessman Arun Pillai Enforcement Directorate may interrogate Sisodia today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे