नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में 13 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमि पाए गए हैं। 13 कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली उपराज्यपाल अनिल बैजल सेल्फ क्वारंटाइन में जा सकते हैं। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं मिली है।
सोमवार को दिल्ली पुलिस के एक डीसीपी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। दिल्ली में रोजाना औसतन एक हजार से अधीक लोग इस कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई है लेकिन उन्होंने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली के मोतीनगर थाने में भी तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं
पश्चिमी दिल्ली के मोतीनगर थाने में तैनात 20 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार( 1 जून )को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि थाने में संक्रमण का पहला मामला करीब दस दिन पहले सामने आया था, जिसके बाद अन्य कर्मियों को अपने घरों में पृथक-वास में रहने के लिये कहा गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि थाने के एसएचओ, उनके रीडर और उनके साथ काम करने वाले एक निरीक्षक, सिपाही तथा पिकेट टीम के कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगों में शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि थाने के सील नहीं किया गया है लेकिन पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
दिल्ली में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में कोविड-19 के 20 हजार 834 केस हैं। कोरोना से दिल्ली में 523 लोगों की मौत हो चुकी है। 11565 दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव केस हैं और 8746 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना के 1,98,706 मामले, 5,598 मौतें
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 8,171 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 204 मौतें हुई हैं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,98,706 हो गई है, इसमें 97,581 सक्रिय मामले हैं और 95,526 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से 5,598 मौतें हुई है।