Delhi Electric buses: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले 400 नई और आधुनिक ई-बसों का तोहफा, एलजी सक्सेना और सीएम केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 5, 2023 12:38 PM2023-09-05T12:38:13+5:302023-09-05T12:40:28+5:30

Delhi Electric buses: 400 ई-बसें शामिल करने पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह जी20 से ठीक पहले है। यह एक बहुत बड़ा आयोजन है।

Delhi LG VK Saxena CM Arvind Kejriwal flag off 400 Electric buses before the G20 summit see video | Delhi Electric buses: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले 400 नई और आधुनिक ई-बसों का तोहफा, एलजी सक्सेना और सीएम केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाई, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsदिल्ली को एक स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में पेश करना है।400 इलेक्ट्रिक बसें को शामिल किया हैं।दिल्ली में 800 इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जो देश में सबसे अधिक है।

नई दिल्लीः दिल्ली के दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। 400 ई-बसें शामिल करने पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह जी20 से ठीक पहले है। यह एक बहुत बड़ा आयोजन है। हमें दिल्ली को एक स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप में पेश करना है।

400 इलेक्ट्रिक बसें को शामिल किया हैं। इसके साथ दिल्ली में 800 इलेक्ट्रिक बसें होंगी, जो देश में सबसे अधिक है। 2023 समाप्त होने से पहले 1,000 और बसें जोड़ने का लक्ष्य है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को आईपी डिपो में जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

गहलोत ने ‘एक्स’ पर कहा कि केजरीवाल सरकार ने निवासियों को 400 नई और आधुनिक ई-बसों का तोहफा दी। नयी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से पहले आईपी डिपो जाकर जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। दिल्ली वासियों को इसके लिए बधाई देता हूं।

Web Title: Delhi LG VK Saxena CM Arvind Kejriwal flag off 400 Electric buses before the G20 summit see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे