ब्रेकिंग न्यूज़: आम आदमी पार्टी MLA आतिशी मार्लेना मिली कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया क्वारंटीन

By स्वाति सिंह | Published: June 17, 2020 03:03 PM2020-06-17T15:03:02+5:302020-06-17T15:12:03+5:30

आतिशी मार्लेना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस की जांच की गई।

Delhi: Kalkaji MLA and AAP leader Atishi tests positive for Covid19 | ब्रेकिंग न्यूज़: आम आदमी पार्टी MLA आतिशी मार्लेना मिली कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर में किया क्वारंटीन

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,859 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार पहुंच गई।

Highlightsकालकाजी से विधायक आतिशी मार्लेना को कोरोना संक्रमण हो गया है। उन्होंने खुद को घर पर ही क्वॉरंटाइन कर लिया है

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता और कालकाजी से विधायक आतिशी मार्लेना को कोरोना संक्रमण हो गया है। जानकारी के मुताबिक आतिशी मार्लेना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने खुद को घर पर ही क्वॉरंटाइन कर लिया है और प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस की जांच की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जैन (55) को तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार तड़के भर्ती कराया गया था।

कल भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन्हें अब भी बुखार है। मंत्री की पहली जांच के 24 घंटे बाद आज फिर कोविड-19 जांच की गई। इसकी रिपोर्ट शाम तक आने की संभावना है।’’ आरजीएसएसएच के डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत ‘‘स्थिर’’ हैं, लेकिन उन्हें फिर से ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार

दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 1,859 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44,000 के पार पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 1859 नये मामले सामने आये । बुलेटिन के अनुसार महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है।

Web Title: Delhi: Kalkaji MLA and AAP leader Atishi tests positive for Covid19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे