लाइव न्यूज़ :

Delhi Horror: युवती को टक्कर मारने और कार में घसीटने पर गृह मंत्रालय सख्त, शाह ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 2, 2023 20:26 IST

Delhi Horror: दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है।पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है।

Open in App
ठळक मुद्देअभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।

नई दिल्लीः स्कूटी सवार एक युवती को टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की घटना के एक दिन बाद गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशन में गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त शालिनी सिंह को विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपने को कहा गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। अभी तक 5 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। मामले में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों को 3 दिन के रिमांड में लिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी करके चार्ज शीट दाखिल करेगी। सारे सबूत इकट्ठा करके अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में सोमवार को लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस बलात्कार के मामले को दुर्घटना मानकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे "दुर्लभतम अपराध" करार दिया और घटना के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस "अमानवीय" अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है।

दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने सोमवार को पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि वह ‘कड़ाई से सुनिश्चित करें’ कि पुलिस की ओर से कंझावला घटना में कोई लापरवाही तो नहीं हुई है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से कहा है कि वे आरोपियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति या राजनीतिक रसूख सबकुछ को परे रखते हुए उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया, उपराज्यपाल ने अधिकारियों से कहा है कि वे देखें कि क्या पीड़िता के परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जा सकती है?

सक्सेना ने कंझावला हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि इस ‘‘अमानवीय’’ घटना से उनका सिर शर्म से झुक गया है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने बताया, ‘‘पुलिस आयुक्त के साथ बैठक के दौरान उपराज्यपाल ने उनसे कहा कि वह आकलन करे कि क्या पुलिस की ओर से कोई लापरवाही बरती गई है और अगर कोई खामी या लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारी तय की जाए।’’

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों के खिलाफ, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर नए आरोप जोड़े जा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

युवती की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग सुल्तानपुरी थाने के बाहर एकत्र हो गए और यातायात जाम कर दिया। इस घटना का चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि युवती के शव को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक घसीटा गया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उसके शव को 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेजा गया है। 

टॅग्स :दिल्ली पुलिसअमित शाहदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत