दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप सरकार को दिए नजफगढ़ में नालियों की साफ-सफाई को जारी रखने के निर्देश

By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:51 IST2020-12-16T20:51:11+5:302020-12-16T20:51:11+5:30

Delhi High Court directs AAP government to continue cleaning of drains in Najafgarh | दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप सरकार को दिए नजफगढ़ में नालियों की साफ-सफाई को जारी रखने के निर्देश

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप सरकार को दिए नजफगढ़ में नालियों की साफ-सफाई को जारी रखने के निर्देश

नयी दिल्ली,16 दिसंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को यहां के नजफगढ़ में नालियों की साफ-सफाई और उचित रख रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि वहां किसी प्रकार का जल जमाव नहीं हो।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की खंडपीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से दाखिल हलफनामे पर गौर करने के बाद ये निर्देश दिए। सरकार ने हलफनामे में नजफगढ़ में जल भराव रोकने के लिए पाइप लाइन बिछाने, नालियों के निर्माण और सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने जैसे किए गए कामों का ब्योरा दिया था।

पीठ ने कहा,‘‘प्रतिवादी प्राधिकारियों (दिल्ली सरकार) की ओर से उठाए गए कदमों की पूरी जानकारी तकनीकी ब्योरों के साथ जवाबी हलफनामे में दी गई हैं। प्रतिवादी प्राधिकारियों से ऐसी उम्मीद की जाती है कि अगर कोई लंबित कार्य है तो वे इसे पूरा करेंगे और जबावी हलफनामे में जैसा कहा गया है ,वे नालियों की साफ सफाई का कामजारी रखेंगे।’’

पीठ सहायक प्राध्यापक रविंदर यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

याचिका में यादव ने आरोप लगाया था कि लोक निर्माण विभाग की अकर्मण्यता के कारण इस इलाके में जल भराव की समस्या बनी रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi High Court directs AAP government to continue cleaning of drains in Najafgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे